Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के बाद आग से ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल गया है सूचना पर मोहनिया अग्निशामक विभाग की दमकल टीम पहुंची इसके बाद आग पर काबू पाया गया आग लगने के बाद ट्रक धू धू कर जलने लगा, आग की लपटें और धुआं देखकर आस पास लोग भी जुट गए करीब 45 मिनट तक दोनों तरफ से वाहनों का परिचालन बंद रहा।
इस संबंध में टोल प्लाजा के उप प्रबंधक सुजीत वर्मा ने बताया कि रविवार को सीमेंट लदा एक ट्रक टोल प्लाजा के समीप खड़ा था तभी शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई उससे आग की लपटें निकलने लगी जिसे देखकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से जीटी रोड पर दोनों तरफ से वाहनों के परिचालन को रोक दिया गया और तत्काल अग्निशमन विभाग मोहनिया व दुर्गावती थाना को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया जिससे बड़ी घटना होने से टल गई।