Homeजमुईटॉप टेन में शामिल 50 हजार के इनामी अपराधी को किया गया...

टॉप टेन में शामिल 50 हजार के इनामी अपराधी को किया गया गिरफ्तार

Bihar: जमुई जिले के खैरा थाना की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा पुलिस के द्वारा टॉप टेन में शामिल 50 हजार के इनामी अपराधी जितेंद्र दास उर्फ जीतु को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही एक दूसरे मामले में एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। दरसल गिरफ्तार अपराधी जितेंद्र दास उर्फ जीतु झाझा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह का निवासी है। इस सम्बन्ध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बताया  कि वर्ष 2024 में 3 मई को बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह चौक के पास संध्या में अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर एक व्यक्ति से उसकी स्पलेंडर बाइक और मोबाइल लूट लिया गया था और इसी दिन रात्रि में खैरा थाना क्षेत्र के निजुआरा पुल के पास हथियार का भय दिखाकर एक व्यक्ति से उसकी बाइक, मोबाइल और पांच हजार रूपया नगदी लूट लिया गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइस दोनों ही कांडो में जितेंद्र दास शामिल था। तकनीकी अनुसंधान में सूचना मिली कि जितेंद्र बंगलुरू में छिपकर रह रहा है। जिसके बाद एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। उक्त टीम ने बंगलुरू शहर के अतिबेली थाना अंतर्गत शिफकोट रोड बलूर में छापेमारी कर जितेंद्र दास को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी टीम में खैरा थाना के पीएसआइ दीपक कुमार, जिला आसूचना इकाई के पीटीसी किशन कन्हैया, सिपाही धर्मेंद्र कुमार तांती, नीरज कुमार आदि शामिल थे।

इसके साथ ही पुलिस के द्वारा हत्या मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। टूकन रविदास अपने सगे भाई की हत्या मामले में फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी विश्वजीत दयाल ने की। बताया कि वर्ष  2024 के 29 जुलाई को खैरा थाना क्षेत्र के आझवाडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर टूकन मांझी ने अपने सगे भाई कारू रविदास की हत्या कर दी थी। घटना के बाबत मृतक की पत्नी के बयान पर खैरा थाना में कांड संख्या 296/24 दर्ज किया गया था। अनुसंधान के क्रम में जानकारी मिली कि घटना के बाद से टूकन बंगलुरू में रह रहा है। जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी को लेकर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने बंगलुरू शहर के परपना अगराहारा थाना अंतर्गत इलेक्ट्रानिक सिटी शांतिपुरा में छापेमारी कर टूकन को गिरफ्तार कर लिया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments