Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अवैध शराब की ये पेटियां ईंटों के बीच बड़े हीं बारीकी से छिपा कर रखी गई थी, ईंट अधिक होने से पटरा भी लगाया गया था, अभी यह अनुसंधान में है कि शराब की पेटियां ईंट भट्ठे पर ही ट्राली में छिपाई गई या बाद में, हालांकि ट्रैक्टर ट्राली पर ईंट की लोडिंग रामगढ़ के हीं एक ईंट भट्ठे से हुई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक ईंट लदे ट्रैक्टर पर अवैध शराब की खेप रामगढ़ बाजार के रास्ते कही जा रही है, इसके लिए बड़ौरा रोड में वाहनों पर चौकसी बढ़ा दी गई, इसी बीच खोरहरा नहर पुल के आगे पुलिस वाहन को देखते हीं चालक ट्रैक्टर को चालक भगाने लगा, इसी क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया और चालक पानी में कूदकर फरार हो गया, इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली में ईंटों के बीच रखी गई ब्लू लाइम देशी शराब की 35 कार्टन पुलिस ने बरामद किया है, ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और पुलिस चालक की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।