Bihar: गया जिले के बाराचट्टी क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर सोमवार के सुबह काहुदाग के निकट टेलर और ऑटो वाहन मे जोरदार टक्कर होने से एक छात्रा की मौत हो गई, ऑटो पर बैठे सभी छात्र-छात्रा कोचिंग सेंटर पर पढ़ाई करने जा रहे थे और दो अन्य लोग बाराचट्टी के गजरागढ़ बाजार जा रहे थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतकों में सोमिया गांव के ओरंगी उर्फ तन्नू यादव की पुत्री पूजा कुमारी बताई गयी है, पूनम कक्षा 9 की छात्रा थी, वही घायलों में अरविंद कुमार-केवलिया का पैर में गंभीर चोट लगी जिससे उसकी स्थिति काफी गंभीर है, जबकी रामदेव ठाकुर-कुबबा बिहारीपुर, अजीत कुमार-मनवाझोर, रामचंद्र ठाकुर घायल हुए सभी को प्राथमिक उपचार के बाद गया बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
पूजा की मां का रो रोकर बुरा हाल है, ग्रामीणो ने बताया कि प्रत्येक दिन के तरह आज भी उक्त बच्चे कोचिंग मे पढाई करने बाराचट्टी जा रहे थे जीटी रोड के बांए लेन से ऑटो को चलाते हुए चालक एक तरफ से जा रहा था इसी बीच तेज रफ्तार से एक ट्रक वाहन ऑटो से साइड लेकर गुजरा जीटी रोड पर जमे मिट्टी से धूल उडने के वजह से ऑटो नजर नहीं आ रहा था तभी पीछे से टेलर वाहन जाकर ऑटो मे जोरदार टक्कर मार दिया जिसके कारण यह हादसा हुआ, वही घटनास्थल से कंटेनर भाग निकला परंतु पुलिस ने सूर्य मंडल चेकपोस्ट पर पीछा कर पकड़ लिया है।