Homeचैनपुरटेंपो पर लाद कर यूपी से लाए जा रहे शराब को पुलिस...

टेंपो पर लाद कर यूपी से लाए जा रहे शराब को पुलिस ने किया बरामद महिला तस्कर सहित दो गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में रविवार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा यूपी से आ रहे टेंपो को जब्त कर शराब बरामद करते हुए एक महिला एवं एक पुरुष शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के इलिया से एक टेंपो पर शराब लादकर भभुआ अखलासपुर ले जाया जा रहा था, तस्करी के कार्य में इलिया की एक महिला भी शामिल थी, जबकि एक अखलासपुर का व्यक्ति शामिल है, भुवालपुर के समीप पुलिस के द्वारा टेंपो को रुकवाने के लिए घेराबंदी की गई, जहां से पुलिस को चकमा देकर टेंपो चालक टेंपो को लेकर मौके पर से भाग निकला पीछा करते हुए पुलिस के द्वारा ग्राम केवा में घेराबंदी करते हुए टेंपो को रुकवा कर टेंपो पर सवार महिला शराब तस्कर एवं टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

टेंपो की जांच की गई जांच के दौरान दो अलग-अलग दो बोरे बरामद किए गए, एक बोरे में 8pm टेट्रा पैक प्रत्येक 180ml कुल 236 पीस अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, जबकि दूसरे बोरे में ब्लैंडर प्राइड 375ml दो पीस 180ml एक पीस, रॉयल स्टैग 375ml 24 पीस एवं हयवर्डस 500ml 24 पीस बरामद किया गया, जहां से शराब बरामद करते हुए टेंपो को जब्त कर, दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया गया जहां शराब तस्करी से संबंधित कई जानकारियां ली गई।

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया गुप्त सूचना पर शराब बरामद किए गए हैं, मौके पर से दोनों तस्करों में महिला तस्कर पूनम देवी पति धर्मेंद्र खरवार ग्राम किलची, थाना इलिया, चंदौली की निवासी है जिसे बबलू खरवार पिता स्वर्गीय बाबूलाल खरवार ग्राम अखलासपुर भभुआ के निवासी के द्वारा प्रत्येक ट्रिप पर 500 रुपए देने का वादा करते हुए सेट करके रखा गया था, बबलू खरवार इलिया से शराब लेकर टेंपो पर आता था और सवारी के रूप में पूनम देवी को बिठा रखा था, ताकि लोग समझे की सवारी गाड़ी है और पूछताछ ना किया जाए, उक्त सारी बातें बबलू खरवार एवं गिरफ्तार महिला पूनम देवी के द्वारा स्वीकार की गई है और जानकारी दी गई, उस आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments