Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस घटना में बक्सर थाना के कोरन सराय गांव का रितेश कुमार शामिल था उसके बहन की शादी मोहनिया थाना क्षेत्र के दादर गांव में हुई है, उक्त टेंपो को लेकर वह दादर गांव आया था यहां से उसे बेचने की तैयारी में था लेकिन सफलता नहीं मिली जिसके बाद उसने टेंपो का पूर्जा अलग-अलग पर बेचने का निर्णय लिया।
रविवार को टेंपो का पूर्जा बेच रहा था तभी पुलिस को भनक लगी जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रितेश को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर दादर ग्राम निवासी शहबाज खान, प्रदुमन खरवार, सुरेन्द्र कुमार व अभिषेक शर्मा गिरफ्तार कर लिया, अभिषेक शर्मा कि घर से पुलिस ने टेंपो का इंजन बरामद किया है उसके बाद सभी को भभुआ जेल भेज दिया गया।