Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करजी बाजार में बाइक और टेंपो की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें परिजनों के द्वारा चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायलों की पहचान राकेश कुमार पिता मेवाराम एवं विमल कुमार पिता नन्हे राम दोनों ग्राम करजी के निवासी के रूप में हुई है, जानकारी देते हुए घायल के परिजनों ने बताया दोनों युवक बाइक पर सवार होकर करजी बाजार घूमने के लिए जा रहे थे।
तभी करजी गांव के समीप तेज रफ्तार में आ रही एक सीएनजी टेंपो के द्वारा जोरदार टक्कर मार दी गई जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा दोनों घायलों को चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया यहां जहां दोनों का इलाज किया गया है।