Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के उस्मानिया खेल मैदान नौघरा में शुक्रवार शुरू हुए फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन का खेल गाजीपुर और नौघरा के बीच खेला गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
तीसरे दिन का मैच काफी रोमांचक रहा गाजीपुर और नौघरा के बीच चल रहे मैच के दौरान काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे, पहले हाफ में गाजीपुर और नौघरा के द्वारा एक भी गोल नहीं किया गया, मैच काफी कांटे की चलती रही, दूसरे हाफ में गाजीपुर की टीम ने दूसरे हाफ के 20 मिनट बाद कॉर्नर को गोल में बदल दिया, जबकि तीसवें मिनट में एक और गोल दागते हुए अपनी बढ़त बना ली, निर्धारित समय अवधि पूर्ण होने तक नौघरा की टीम शुन्य पर रही, इस तरह गाजीपुर के टीम के द्वारा 2-0 से नौघरा की टीम को करारी शिकस्त देते हुए अपनी जीत दर्ज करवा ली।
आपको बता दें टूर्नामेंट के प्रथम दिन का मैच मऊ और मिर्जापुर के बीच हुआ था, जिसमें मऊ की टीम ने 4-0 से मिर्जापुर को शिकस्त दी गई थी, गुरुवार के मैच में लखनऊ और इलाहाबाद के बीच जबर्दस्त मुकाबला हुआ था जिसमें लखनऊ की टीम ने 5-0 से इलाहाबाद को हराया था, वहीं शनिवार की मैच, गया और रामगढ़ के बीच खेला जाएगा, मौके पर मौजूद दर्शकों के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है शनिवार का मैच काफी रोमांचक होने वाला है, मैच के दौरान मौके पर उदयरामपुर पंचायत के मुखिया इमरान खान, पैक्स अध्यक्ष कबीर खान, सज्जन खान सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।



