Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश 29 अक्टूबर को सदर अस्पताल में अपने बच्चे को टीका लगवाने आए थे जहां बच्चा ठीक ठाक था सुबह अचानक इंफेक्शन से 5 बच्चे की मौत हो गई जिसके बाद अस्पताल में ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया स्थानीय पुलिस के द्वारा किसी तरह शांत कराया गया साथ ही थाने में आवेदन देने के बात कहीं और आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में सदर अस्पताल के डीएस डॉ विनोद कुमार ने बताया कि आज से 4 माह पूर्व जुलाई में बच्चे का जन्म स्थान में हुआ था जिसके बाद 29 अक्टूबर को टीका लगवाने के लिए सदर अस्पताल में उसके परिजन आए हुए थे बच्चों को टीका लगाया गया और 5 दिन बाद अचानक बच्चे की मौत हो गई।
हालांकि अस्पताल डीएस ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि टीका लगाने से बच्चे की मौत नहीं हुई है क्योंकि एक वायल में 10 बच्चों का टीका लगता है रही इंफेक्शन की बात तो टीके का 24 घंटे के अंदर इंफेक्शन बताता है, बच्चे की मौत कारण कुछ और भी हो सकता है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा फिलहाल मामले के जांच के लिए एक टीम गठित की गई है।