Homeनुआंवझोपड़ी में लगी आग से 7 बकरियां जली, एक गंभीर रूप से...

झोपड़ी में लगी आग से 7 बकरियां जली, एक गंभीर रूप से घायल

Bihar: कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत गैरा गांव में एक झोपड़ी में आग लगने से 7 बकरियां जिंदा जल गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है, जानकारी के अनुसार गांव के ही इबरार शाह पिता स्वर्गीय नसीर शाह का पोखरे के पास झोपड़ी थी जिसमें वे बकरी, अनाज आदि रखते थे,  मंगलवार की रात्रि करीब 11:30 बजे के आसपास झोपड़ी में आग लग गई जब तक लोग पहुंचते और आग पर काबू पाते तब तक उसमें बंधी 7 बकरियां मर गई और एक गंभीर रूप से जल चुकी है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

झोपड़ी में लगी आग से 7 बकरियां जली, एक गंभीर रूप से घायल

झोपड़ी में रखा अनाज, बिस्तर और कपड़ा भी जलकर राख हो गया है, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है इस संबंध में अंचलाधिकारी बद्री प्रसाद गुप्ता ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है घटनास्थल पहुंचकर नुकसान का मुआवजा लिया गया है क्षति के आकलन करते हुए रिपोर्ट मांगी गई है रिपोर्ट आने के बाद अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।

आपदा राहत के तहत आवासीय परिसर के जलने पर अनुग्रह राशि देने का प्रावधान है आवास दूसरे जगह पर है बगल में एक पक्का मकान है उसमें कोई क्षति नहीं हुई है झोपड़ी आवासीय स्थल नहीं था उसमें केवल बकरी और कुछ अनाज, कपड़े आदि रखे थे जो जल गए, इसी प्रावधान के अनुसार केवल बकरियों के जलने से हुए नुकसान के लिए हीं अनुग्रह राशि प्रदान की जा सकती है जो संभवत प्रति बकरी 3000 और अधिकतम 5 बकरियों के लिए है जितना संभव होगा सहायता दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments