Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर में झारखंड से पहुंची एक महिला और उसके पति को उसी गांव के टेंपो चालक के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है, मारपीट के बाद पीड़ित परिवार के द्वारा चैनपुर थाने में पहुंचकर शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए झारखंड पलामू जिला के पाटन थाना के ग्राम किसैनी के निवासी शीतला देवी पति सुनील सिंह के द्वारा बताया गया, झारखंड से यह सिकंदरपुर के मुकेश चौहान के यहां अपने इलाज के लिए पहुंची थी, वहां स्थित मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद यह वापस लौटने के लिए गांव के बाहर टेंपो स्टैंड में जब टेम्पो में बैठी तो टेंपो चालक के द्वारा जरूरत से ज्यादा टेंपो में सवारी बैठाया जाने लगा, जिस पर इनके द्वारा कहा गया कि इनकी तबीयत ठीक नहीं है, जितना सीट है उतना ही सवारी बैठाएं।
इसी बात को लेकर टेंपो चालक जो सिकंदरपुर के सरपंच के पति हैं के द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा तब तक सरपंच के पुत्र भी मौके पर पहुंच गए और इनके पति सुनील सिंह के साथ मारपीट करने लगे, जब इनके द्वारा बीच-बचाव किया जाने लगा तो इनके साथ भी मारपीट की गई और लोगों के द्वारा कहा गया, थाने में जाकर शिकायत की तो नहर में मार कर फेंक देंगे, वहां से डरी सहमी यह पूरा परिवार चैनपुर थाने में पहुंची और शिकायत करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया, मारपीट के मामले में एक महिला के द्वारा शिकायत की गई है मामले में जांच करवाई जा रही हैं।
आपको बताते चलें चैनपुर के ग्राम सिकंदरपुर में एक व्यक्ति मुकेश चौहान के द्वारा खुद को शीतला माता का भक्त बताते हुए झाड़ फूंक का कार्य किया जाता है, झूठी दिलासा देकर भरमाते हुए पैसे ऐंठने का कार्य किया जाता है, लोगों को भ्रमित करते हुए, 60 साल के वृद्ध महिला को भी पुत्र का सुख देने का दावा किया जाता है, इस तरह के झांसे में कई लोग आ जाते हैं और काफी संख्या में भीड़ जुटती है, कुछ समय पहले मुकेश चौहान के द्वारा उत्तर प्रदेश में भी इस तरह का अफवाह फैलाए गया था, जहां यूपी पुलिस की छापेमारी के दौरान सभी लोग वहां से फरार हो गए थे।
बाद में सिकंदरपुर में भी उत्तर प्रदेश की पुलिस पहुंची मगर मुकेश चौहान फरार मिले, जिसके बाद यह सिलसिला सिकंदरपुर में कुछ दिनों के लिए थम गया था, मगर फिर से रविवार और मंगलवार को भारी तादाद में लोगों के बीच शीतला माता का अवतार बताते हुए दरबार लगाने का कार्य शुरू हो गया है, लगातार ठगी का कार्य जारी है जबकि स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है, इसे लेकर कई लोगों के द्वारा कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं।