Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें कि 14 फरवरी को सिकंदरपुर में स्थित जेवरी मां मंदिर के सामने स्थित मैदान में एक पक्ष के द्वारा सरस्वती पूजा को लेकर धार्मिक झंडे लगाए गए थे, जिसे दूसरे पक्ष के द्वारा उतार दिया गया, जिसके बाद दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, इसके बाद इसकी सूचना जैसे ही चैनपुर पुलिस को मिली तत्काल मौके पर चैनपुर बीडीओ सह प्रभारी अंचलाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे दोनों पक्षों के बीच शांतिपूर्ण तरीके से सुलह समझौता करते हुए, मामले को निपटा दिया गया, साथ ही मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई, बुधवार की पूरी रात काफी संख्या में पुलिस बल ड्यूटी पर मौजूद रहे।
गुरुवार को मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन को लेकर काफी संख्या में मौके पर पुलिस बल और पदाधिकारी सहित दंडाधिकारी एवं समाजसेवियों की मौजूदगी में मां सरस्वती के प्रतिमा को पूरे गांव में भ्रमण करवाने बाद गांव में ही स्थित तालाब में मूर्ति का विसर्जन हुआ है।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता एवं थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, दो पक्षों के बीच में मामूली विवाद हुआ था जिसे शांतिपूर्ण तरीके से सुलह समझौता कर दिया गया है, शांतिपूर्ण माहौल में मां सरस्वती के प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय तालाब में हुआ है, क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है, वहीं प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में मूर्ति विसर्जन को लेकर सभी प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल एवं दंडाधिकारी मौजूद रहे।