Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चुनावी झंडे को हटाने को लेकर उत्पन्न विवाद इस कदर तक हावी हो जाएगा। इसका अंदाजा किसी को नही था। दरसल यह पूरा घटना रसूलुपर थाना क्षेत्र के चपरैठा गांव की बताई जा रही है। मृतक की पहचान स्थानीय गांव निवासी सुजीत कुमार गिरी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि भाजपा समर्थक झंडे को लगाए थे, जिसे लेकर चुनाव के पूर्व से विवाद चल रहा था।
आज पुनः दबंगो ने भाजपा कार्यकत्ताओं पर चाकू से बार कर दिया जिसमें एक की मौत हो गयी है। घटना की सूचना मिलने पर एकमा पुलिस अस्पताल पहुंची तो परिजन पुलिस से उलझ गए और सरेआम चौकीदार और थानाध्यक्ष पर धमकी देकर केश वापस कराने का आरोप लगाने लगे। हालांकि पुलिस के लिखित शिकायत के बाद कार्यवाही का भरोसा दिया गया तो मामला शांत हुआ। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।