Thursday, April 24, 2025
Homeजहानाबादजेसीबी के चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत दूसरा...

जेसीबी के चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत दूसरा घायल

Bihar: जहानाबाद जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा गुरुवार की देर शाम  पटना -गया NH- 83 पर टेहटा थाना क्षेत्र के सेरथुआ बाजारपर गांव के समीप एक जेसीबी के द्वारा बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया गया। जिस कारण इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दरसल जेसीबी चालक NH किनारे पेट्रोल पंप से डीजल भराकर रोड साइड से जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक से टक्कर हो गई। मृतक की पहचान सदर प्रखंड के मांदिल गांव निवासी कमलेश चौधरी के पुत्र विक्रम चौधरी के रूप में की गई। जबकि घायल की पहचान जीतू लाल के रूप में की गई है। फिलहाल घायल युवक को सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS newsप्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार दोनों युवक जहानाबाद शहर से अपने घर मांदिल लौट रहे थे। विक्रम बाइक चला रहा था, जीतू पीछे बैठा था। इसी दौरान यह घटना घटित हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विक्रम चौधरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि जीतू लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दोनों हाथ व पैर दुर्घटना में टूट गए। दुर्घटना के बाद चालक जेसीबी छोड़कर फरार हो गया।

वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया और विक्रम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मांदिल पंचायत के मुखिया बबलू कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण सदर अस्पताल पहुंच गए। मुखिया ने बताया कि कमलेश चौधरी के तीन पुत्र थे, जिसमें एक की मौत हो गई। यह घटना काफी दुखद है। घटना की सुचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया, स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने जेसीबी को जब्त करते हुए अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments