Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
महिला गांव के पंकज कुमार यादव के घर आई जिसने अपनी पीठ पर एक छोटा बच्चा कपड़े से बांधा हुआ था पंकज से घर आकर जेवर और बर्तन साफ करने की बात पर वहां मौजूद महिलाओं को अपने झांसे में लिया जिसके बाद महिलाओं के द्वारा अपने सोने चांदी के जेवर और बर्तन निकाल कर उक्त महिला को साफ करने के लिए दे दिया गया।
उसके बाद उक्त महिला के द्वारा महिलाओं को पर नशीले पदार्थ छिड़क दिया गया जिससे वहां मौजूद सभी महिला बेहोश हो गई और वह महिला सभी जेवर लेकर फरार हो गई, उक्त गांव की जो महिलाएं ठगी का शिकार हुई है उनमें विणा देवी का 29 भर सोना चांदी, पुष्पा देवी का 27 भर सोना 10 भर चांदी, सरीता देवी का 24 भर सोना 12 भर चांदी, सारदा देवी का 16 भर सोना 22 भर चांदी, इन्दु देवी का 12 भर सोना चांदी सहित गांव की अन्य महिलाओं को भी ठगी का शिकार बनाया गया है।
घटना के बाद उस महिला की तलाश की जाने लगी उनके गिरोह की कुछ महिलाएं मनचौक बारा चकिया में दिखाई पड़ी जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई पुलिस के द्वारा जांच करने पर ठगी का जेवर, बर्तन तथा बेहोश करने का सामान तथा सोना तौलने वाला डिजिटल मशीन बरामद किया गया साथ ही पुलिस 3 महिलाओं को हिरासत में लेते हुए पूछताछ के लिए थाने ले आई है।