Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

संतोष के जेल जाने के बाद पीड़ित महिला अजय की साजिश को समझ उससे संतोष को छुड़वाने का प्रयास की लेकिन अजय ने उसे फिर से उसके पास लौटने की शर्त रखी। जिसके बाद महिला उसकी शर्त को मानते हुए उसके पास चली गई। लेकिन धीरे-धीरे महिला को समझ में आ गया कि अजय संतोष को छुड़ाने के नाम पर उसका शोषण कर रहा है। जिसके बाद वह अजय के चंगुल से निकल भागी लेकिन घेघटा के पास शुक्रवार की शाम में उसे अजय पूर्वे और उसका सहयोगी महबूब उर्फ चुन्नू ने पकड़ लिया। उसे अगवा करने की कोशिश कर ही रहे थे, तब तक मुफस्सिल पुलिस की गश्ती टीम वहां पहुंच गई और महिला के साथ दोनों को पकड़ लिया गया। थाना लाने के बाद हुई पूछताछ में सारा मामला सामने आने के बाद महिला को पुलिस द्वारा कोर्ट में प्रस्तुत कर उसका 164 का बयान कराया गया। वहीं दोनों आरोपियों को सुसंगत धाराओं में जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है। थानाध्यक्ष की माने तो अनैतिक देह व्यापार और मानव तस्करी के इस मामले में आगे की कड़ियों की जांच पड़ताल जारी रहेगी।