Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उनकी रिहाई की सूचना मिलते ही समर्थक मंडल कारा के समीप जुट गए उन्हें सुबह 6:15 बजे रिहा कर दिया गया था, विधायक पुत्र चेतन आनंद की सगाई के लिए 15 दिनों के पेरोल पर बाहर निकलने के बाद बुधवार को आनंद मोहन वापस जेल गये थे कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर उन्हें गुरुवार की सुबह आजाद कर दिया गया।
समर्थकों द्वारा 1:30 बजे दिन में उनके बाहर आने की सूचना प्रसारित हुई परंतु पूर्व सांसद सुबह होते ही बाहर निकल गए हालांकि दोबारा निर्धारित स्थल अपने समर्थकों के जेल गेट पर उनके आने की सूचना के कारण लोग दोपहर में घंटों इंतजार करते रहे, इस दौरान सदर थाना पुलिस व यातायात पुलिस में तैनात रही, बाद में पूर्व सांसद के पुत्र चेतन आनंद उनकी पुत्री सुरभि आनंद परिसदन के समीप आकर समर्थकों से मिलकर पिता की ओर से लोगों का आभार व्यक्त किया और बताया कि मांगलिक कार्य कारण पिता और निकल चुके हैं।
वे लोग भी जा रहे हैं, इसके बाद वाहनों का काफिला उनके पैतृक गांव पंचगछिया की ओर निकल गया, वहां अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था, सभा में भी पूर्व सांसद आनंद मोहन नहीं पहुंचे, उनके विधायक पुत्र चेतन आनंद ने ही लोगों को वहां भी संबोधित किया