Homeगयाजीभ कटी हुई और सीने पर पत्थर से चोट के निशान, किशोर...

जीभ कटी हुई और सीने पर पत्थर से चोट के निशान, किशोर का शव फल्गु नदी किनारे से बरामद

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Bihar: गया जिले के मानपुर बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकियासीन स्थित फल्गु नदी के किनारे बुधवार सुबह 17 वर्षीय किशोर का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की स्थिति देखकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सड़क जाम करते लोग

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कुकियासीन गाँव निवासी राम एकबाल पासवान के पुत्र कृष्णा पासवान (17 वर्ष) के रूप में हुई है। वह प्लस टू का छात्र था। मंगलवार की शाम कृष्णा अपने घर से जानवर चराने के लिए नदी किनारे गया था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो उठे। खोजबीन के दौरान सिर्फ जानवर मिले, लेकिन कृष्णा का कोई पता नहीं चला।

बुधवार सुबह ग्रामीणों ने नदी किनारे शव पड़ा देखा। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई। मृतक का जीभ कटा हुआ था और उसके सीने पर पत्थर से वार किए जाने के निशान थे।

आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने शव को मानपुर-खिजरसराय रोड पर रखकर करीब दो घंटे तक जाम कर दिया। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ सुनील कुमार पाण्डेय, सीओ सुबोध कुमार और बुनियादगंज थाना पुलिस पहुँची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments