Bihar: जमुई जिले के सिकंदरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी के द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा गया। दरसल दामाद देवेंद्र मांझी को अनुसूचित जाति आयोग का उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद तेजस्वी यादव द्वारा कई सवाल उठाए गए। जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जीतन राम मांझी ने भी लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी पर जोरदार हमला बोला एवं कहा की ‘चलनी दूसे बोड़नी के’, जिसमें खुद हजार छेद है, वह दूसरे की गलती को क्या बताएगा। आगे उन्होंने कहा की उनके दामाद पर हमला बोलकर तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव ने मीसा भारती और उनके पति को बेदखल करने की साजिश की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उन्होंने अपने X पर पोस्ट में लिखा है कि “भाई को पहले बाहर किया, अब बहन और बहनोई को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए दामाद का मुद्दा उठाया गया है ताकि भविष्य में अगर ‘गब्बर सिंह’ अगर बेटी दामाद को कहीं सेट करने की बात कहें तो यह कह कर मना कर दिया जाएगा कि हमने तो खुद दामाद का मुद्दा उठाकर सरकार को घेरा था। इसलिए बेटी दामाद को किसी कीमत पर एडजस्ट नहीं किया जाएगा।
आगे उन्होंने कहा की उनके दामाद देवेंद्र मांझी अगर अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बने हैं तो अपने काबिलियत के बदौलत। वे मेकेनिकल इंजीनियर हैं और 15 साल से राजनीतिक जीवन में हैं। चुनाव भी लड़ चुके हैं। लालू प्रसाद यादव के परिवार और रिश्तेदारों ने कौन सा आंदोलन कर जगह बनाई थी। तेजस्वी या तेज प्रताप कौन सा आंदोलन किए थे, मीसा भारती या रोहिणी आचार्य कौन सा आंदोलन की है। वही X पर पोस्ट को लेकर विपक्ष के द्वारा किए गए हमले की यह सब भाजपा को खुश करने के लिए किया गया है, इस पर मांझी ने कहा कि वो कभी भी सीट को लेकर कोई राजनीति नहीं करते हैं।