Homeजमुईजीतन राम मांझी ने कहा रामचरित्र मानस को मत मानिए, कचड़ा भरा...

जीतन राम मांझी ने कहा रामचरित्र मानस को मत मानिए, कचड़ा भरा हुआ है

Bihar: पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने सोमवार को कहा की रामचरितमानस को मत मानो उसमें बहुत कचरा भरा हुआ है उसको साफ करना चाहिए दरअसल सोमवार को जितेंद्र मांझी ने उक्त बातें एक निजी विवाह भवन में कहीं उन्होंने कहा कि भ्रम जाल में डालकर लोगों को भ्रमित किया जाता है ठीक रास्ते पर चलने वाले व्यक्ति को कर्म से भटकाते हैं और भावनाओं में बहाकर अपनी वश में करके के उसे गुलाम बनाते हैं जिस वजह से हम उसे वास्तविकता समझाते हैं, राम चरित्र मानस अच्छा है, लेकिन उसको आंख मूंदकर नहीं मानना चाहिए उसमे भी भी बहुत बुराई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

गोस्वामी तुलसीदास जी की लोग जयंती मनाते हैं लेकिन बाल्मीकि जिन्होंने रामायण लिखी है उसकी जयंती लोग क्यों नहीं मनाते हैं पूछिये समाज से क्योकि तुलसीदास ब्राह्मण हैं इसलिए उनकी जयंती मनती है और रामायण लिखने वाला बाल्मीकि महर्षि कहलाते हैं वो शिड्यूल जाति माने जाते हैं इसलिए उनकी जयंती नहीं मनाई जाती है ये नहीं चलेगा यही सिखाते हैं हम बहुजनो को कि तुम्हारा रामायण लिखने वाला महर्षि तुलसी दास हैं इसलिए तुम तुलसी दास जी के रामायण को मानो, तुलसी दास जी के रामचरित्र मानस को मत मानो उसमें बहुत सारा कचड़ा भरा हुआ है उसको साफ करना चाहिए उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री ने गरीब संपर्क यात्रा-सह-गरीब जगाओ सम्मेलन के तहत कहीं।

उन्होंने संस्कृत के कई श्लोक भी पढ़कर अच्छा और खराब का फर्क बताया, बिहार सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे नहीं बल्कि भुइयां समाज के एक कार्यकर्ता को सीएम बनाया गया था जब 2 महीने में मैंने गरीबों के लिए निर्णय लेना शुरू किया तो लोगों का पेट में दर्द शुरू हो गया गरीबों के लिए कई योजनाएं लाई तो सब की गति धीमी पड़ गई हमारा नकल झारखंड कर रहा है लेकिन बिहार गरीब कल्याण के लिए कुछ भी नहीं कर रहा, चाहे वह भूमि का मामला हो,पीएम आवास योजना का मामला हो, बिजली बिल का मामला हो सब ज्यों का त्यों पड़ा है।

उन्होंने कहा कि नवंबर माह में पटना के गांधी मैदान में रैली करेंगे जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बुलाएंगे उन्होंने हमारी मांगों पर विचार किया तो ठीक है वरना हम आगे का रास्ता ढूंढ लेंगे, इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया और समर्थन में जमकर नारेबाजी की, उसके बाद सम्मेलन का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डा. संतोष कुमार सुमन और विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे टेकारी विधायक सह पूर्व मंत्री अनिल कुमार, सिकंदरा विधायक प्रफुल मांझी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया, इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों के द्वारा जिले भर में मैट्रिक, इंटर परीक्षा पास करने वाले मांझी समुदाय के छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई की और आगे तक कि पढ़ाई कर परिवार समाज का नाम रौशन करने की बात कही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments