Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मनियारपुर जुड़ावनपुर गांव के विपिन कुमार सिंह पिता स्वर्गीय शिवानंद सिंह ने बीते 5 अप्रैल को कोर्ट परिवारवाद 994/22 के तहत अपने पड़ोसी नीरज सिंह, नीतीश सिंह, सुनील सिंह, विरेंद्र सिंह एवं मृत्युंजय सिंह पर आपसी विवाद को लेकर अपने भतीजे रिंकू सिंह की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने का आरोप लगाया था, कोर्ट में परिवारवाद के आधार पर मामले में बिदुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सुनील सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।
बताया जा रहा है कि हत्या जैसे संगीन षड्यंत्रों के पश्चात गांव भर में इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि झूठे केस की परिपाटी से समाज को नुकसान होगा इसके पश्चात अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के चक्कर में गांव पहुंची बिदुपुर थाना पुलिस को इसकी भनक लग गई इसके पश्चात पुलिस ने आरोपियों को विश्वास में लेकर मामले की गहन जांच की तो पुलिस ने कथित अपहरण के बाद हत्या कर शव को गायब करने के मामले में झारखंड के साहिबगंज से छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद पूरे मामले से पर्दा उठ गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बिदुपुर थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि थाना क्षेत्र के मनियारपुर जुड़ावनपुर गांव के रिंकू सिंह की हत्या के उपरांत शव को गायब करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट परिवारवाद के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी, जिस व्यक्ति के अपहरण और हत्या का आरोप लगाया गया था उसे झारखंड के साहिबगंज से बरामद कर लिया गया है जिसका बयान दर्ज करने के बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।