Homeमोहनियाजिसके लिए कर रही थी मां जिउतिया व्रत उसकी नदी में डूबने...

जिसके लिए कर रही थी मां जिउतिया व्रत उसकी नदी में डूबने से हो गई मौत, दूसरे दिन हुआ शव बरामद

For whom the mother Jiutiya was fasting, she died due to drowning in the river, the body recovered on the second day

मोहनिया थाना
मोहनिया थाना

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम महरों के समीप बुधवार की शाम जिउतिया के मौके पर मां के साथ दुर्गावती नदी में स्नान करने गया किशोर डूब गया। जिसका शव गुरुवार को नदी से बरामद हुआ, इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया, नदी में डूबती पुत्री को तो लोगों ने बचा लिया, मगर पुत्र के दीर्घायु होने के लिए माता द्वारा किया गया जिउतिया व्रत अशुभ साबित हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मिली जानकारी के मुताबिक मोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम महरों निवासी भरत कुशवाहा की पत्नी परम शीला देवी महिलाओं के साथ बुधवार की शाम गांव के दक्षिण गोराईपुर गांव के समीप दुर्गावती नदी में स्नान करने गयीं थीं। साथ में उनका 14 वर्षीय पुत्र विकास व 9 वर्षीय पुत्री मंजू भी गये थे।

नदी में बने पुल के समीप जेसीबी द्वारा बालू निकाला गया है, जिससे वहां गहरा गड्ढा बन गया है, जिसमें गाद जमा है, यहीं पर स्नान करते समय विकास धंस गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। वह आठवीं कक्षा का छात्र था और गांव के ही स्कूल में पढ़ता था।

नदी के तट पर महिलाओं की अधिक भीड़ होने के कारण किसी को घटना की जानकारी नहीं मिली, इसी दौरान भरत कुशवाहा की पुत्री मंजू भी नदी में डूबने लगी, जिसे लोगों ने बचा लिया। स्नान करने के बाद सभी लोग घर लौट गए, रात में नौ बजे तक जब विकास घर नहीं लौटा तो घर वाले खोजबीन शुरु किये। गुरुवार की एक नाविक शौच करने के लिए नदी के तरफ गया था।

जिसकी नजर नदी में डूबे किशोर पर पड़ी।उसका सिर्फ सिर का बाल दिखाई दे रहा था, समीप जाने पर पता चला की कोई नदी में डूब गया है। जिसे एक युवक के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला।इसके बाद मृतक की पहचान हुई।सूचना पर स्वजन व ग्रामीण नदी में पहुंचे जहां शव रखा हुआ था।

ग्रामीणों की सूचना पर मोहनिया थाना पुलिस ग्राम महरों पहुंची, किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव की स्वजनों को सौंप दिया गया। गुरुवार को ही गांव के समीप मृतक का दाह संस्कार किया गया। भरत कुशवाहा को दो पुत्र व एक पुत्री है। जिसमें विकास बड़ा था। छोटे भाई आकाश की उम्र 10 साल है। बहन मंजू की उम्र आठ साल है। विकास की मौत से मां,भाई और बहन का रो रो कर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments