Homeचैनपुरभाग संख्या 2 से जिला परिषद सदस्य बने बिरहा गायक, तो भाग...

भाग संख्या 2 से जिला परिषद सदस्य बने बिरहा गायक, तो भाग 1 से निवर्तमान बीडीसी के पति को मतदाताओं ने चुना

Birha singer became Zilla Parishad member from part number 2, then voters chose the husband of outgoing BDC from part 1

अखिलेश कुमार चौरसिया
अखिलेश कुमार चौरसिया
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य के लिए चैनपुर भाग 1 एवं भाग 2 से चैनपुर की जनता ने 2 नए चेहरों को जिला परिषद सदस्य पद के लिए चुना है, जिसमें एक बिरहा गायक हैं तो दूसरे निवर्तमान बीडीसी के पति हैं।
बता दें कि चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के भाग संख्या 1 से जिला परिषद सदस्य निवर्तमान रामसेवक चौरसिया थे, जिनका लगभग 3 माह पहले बीमारी के कारण निधन हो चुका है, जबकि भाग संख्या 2 से निवर्तमान जिला परिषद सदस्य आलोक रावत थे। पंचायत आम निर्वाचन 2021 के दौरान 8 अक्टूबर को चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 16 पंचायतों में मतदाताओं के द्वारा किए गए मतदान के दौरान बदलाव की लहर चारों तरफ दौड़ गई है।
मुखिया पद से लेकर बीडीसी, सरपंच, वार्ड सदस्य, सरपंच एवं पंच व जिला परिषद सदस्य पद के तक के प्रत्याशी जो अपने आप को इस क्षेत्र के दिग्गज खिलाड़ी समझते थे, वह चारों खाने चित हो गए हैं, मतदाताओं ने उन्हें नकारते हुए नए चेहरों पर अपना भरोसा जताकर उन्हें चुना है।
इसी क्रम में चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के भाग संख्या 1 से अखिलेश कुमार चौरसिया पर मतदाताओं ने अपना विश्वास जताते हुए उन्हें अपना जिला परिषद सदस्य बनाया है, बता दें कि अखिलेश चौरसिया की पत्नी आशा देवी ग्राम पंचायत जगरिया की निवर्तमान बीडीसी सदस्य र्है।
वही भाग संख्या दो की बात की जाए तो चर्चित बिरहा गायक बुल्लू मस्ताना उर्फ बुल्लू राम को लोगों ने जिला परिषद सदस्य पद के लिए चुना है, मिली जानकारी के मुताबिक इसके पूर्व बिरहा गायक बुल्लू मस्ताना उर्फ बुल्लू राम का राजनीति से दूर दूर तक कोई लेना-देना नहीं था, बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों के द्वारा बुल्लू मस्ताना उर्फ बुल्लू राम को प्रोत्साहित करते हुए जिला परिषद सदस्य पद के लिए खड़ा करवाया गया था, जिसमें उन्हें विजय प्राप्त हुई है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments