Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में जिला उद्योग केंद्र के द्वारा प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करवाने को लेकर पीएनबी आरसेटी के माध्यम से प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रशिक्षण के दौरान पीएनबी आरसेटी के डायरेक्टर मनोज कुमार, चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद, जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी विकास कुमार मिश्रा मौजूद रहे। जानकारी देते हुए पी एन बी आरसेटी के डायरेक्टर मनोज कुमार के द्वारा बताया गया प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत, लगभग 50 लोगों को चयन किया गया है जिन्हें आटा चक्की, तेल मिल, पापड़, अचार आदि के उद्योग लगाने के लिए प्रशिक्षित करते हुए इन्हें लोन उपलब्ध करवाए जाएंगे।
प्रशिक्षण के दौरान सभी महत्वपूर्ण चीजों की जानकारी दी गई है, लोन प्राप्त करने के लिए क्या करना है, उद्योगों को लगाने के लिए क्या-क्या आवश्यकता हैं सहित अन्य, प्रशिक्षण के उपरांत चयनित लोगों को जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा, मौके पर जिला संसाधन सेवी रवि रंजन कुमार, जिला संसाधन सेवी चंदन कुमार गौड़, महेंद्र कुमार पाल बीएचओ उद्योग विभाग एवं आत्मा से संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।