Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में भूकंप सुरक्षा सप्ताह 15 जनवरी से 21 जनवरी तक चल रहे कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, इसके साथ ही 19 जनवरी की तिथि को प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित कर जनप्रतिनिधि सहित राजमिस्त्री और स्थानीय लोगों को जागरुक करने का कार्य किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान में भूकंप से बचाव के लिए क्या करें और क्या ना करें, जिसके विषय में विधिवत लोगों को जानकारी दी गई है, जैसे भूकंप रोधी भवन का निर्माण, भूकंप के दौरान खुद को कैसे सुरक्षित करें, अपने आसपास के सुरक्षित स्थानों की पहचान कैसे करें, भूकंप के समय किस स्थान पर किस तरह से खुद को सुरक्षित करें, इसके साथ ही जब भूकंप की स्थिति हो तो किन किन क्षेत्रों को नजरअंदाज करना है, कहां पर नहीं रहना है, भूकंप के बाद किन कार्य को सबसे पहले करना है, इसके विषय में विधिवत सबको जानकारी दी गई है।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया, आपदा प्रबंधन के तहत भूकंप सुरक्षा सप्ताह 15 जनवरी से 21 फरवरी तक मनाया जा रहा है, उसी के तहत प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया है, जिसके बाद प्रखंड क्षेत्र के सभी कुशल राजमिस्त्री को भूकंप रोधी भवन बनाए जाने से संबंधित प्रशिक्षित करने का कार्य किया जाएगा।
आयोजित भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को भूकंप से बचाव के विषय में विधिवत जानकारी दी गई है, भूकंप के दौरान लोग खुद को कैसे सुरक्षित कर सकते हैं जिसके बारे में बताया गया है इसके साथ ही सभी लोगों से यह अपील की गई है सभी लोग अपने-अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी भूकंप से संबंधित बचाव की जानकारी देंगे और लोगों को जागरुक करेंगे।