Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस संबंध में जानकारी देते हुए मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि नशा कारोबारियों पर पुलिस की कड़ी नजर है यूपी की ओर से आने वाले वाहनों की लगातार जांच की जा रही है जिसमें शराब पकड़े जा रहे हैं शुक्रवार को भी जीटी रोड जिगना में दुघरा गांव के समीप आरओबी पर वाहन जांच के दौरान एक जिप्सी को रोककर तलाशी ली गई उसमे से 14 पेटी शराब बरामद हुआ, जिसमें 750 एमएल रॉयल स्टैग की 36 बोतल, 375 एमएल की 48 बोतल, 180 एमएल की 512 बोतल शराब रखी गई थी, शराब की कुल मात्रा 137 लीटर थी।
जिप्सी के चालक रोहतास जिला के चेनारी थाना के चेनारी ग्राम निवासी धर्मेंद्र पांडे के पुत्र मनीष पांडे उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं महिंद्रा टीयूवी वाहन की तलाशी में 13 पेटियों में रखी तीन सौ बोतल शराब मिली, जिसकी कुल मात्रा 159 लीटर थी, कार चालक भोजपुर जिला के शाहपुर थाना के रतनपुरा ग्राम निवासी जगपाल सिंह के पुत्र गणेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया, शराब लदे वाहनों को जप्त कर चालकों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया इनके विरुद्ध मोहनियां थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई, दोनों को मेडिकल जाँच कराते हुए भभुआ जेल भेज दिया गया।