Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती एवं नुआंव प्रखंड में दो अलग-अलग घटनाएं घटित हुई है, जिसमें जिउतिया स्नान के दौरान एक 10 वर्षीय बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई, जबकि दूसरा मामला नुआंव प्रखंड के मुखराव गांव के धर्मावती नदी में स्नान करने गई एक महिला का 12 वर्षीय पुत्र नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से लापता है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम मामला रविवार की देर शाम लगभग 6:30. बजे स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुरा गांव की है, एक 10 वर्षीय लड़की की मौत तालाब में नहाने के दौरान डूबने से हो गई, बताया जा रहा है जीवित्पुत्रिका त्योहार पर महिलाएं शाम के समय तालाब किनारे पूजा करने गई थी, घर के बच्चे भी साथ में गए थे, इसी क्रम में मदनपुरा गांव के संजय राय की 10 वर्षीय पुत्री अनु कुमारी जो अपनी मां के साथ गई थी, मां पूजा करने में व्यस्त हो गई और लड़की तालाब में नहाने लगी। पानी ज्यादा रहने के कारण तालाब में डूब गई, जिसके कारण उसकी मौत मौके पर ही हो गई।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]
वहीं दूसरी घटना नुआंव प्रखंड के मुखराव गांव के समीप धर्मावती नदी में घटित हुई है, मां के साथ जियुतिया स्नान करने गया एक किशोर गहरे पानी में लापता होने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है मुखराव पंचायत के बसवारिया गांव के ओमप्रकाश सिंह के 12 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार अपने मां के साथ जिउतिया स्नान करने मुखराव के पास धर्मावती नदी गया था, बच्चों के साथ स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया जिसके बाद उसका कुछ पता नहीं चल सका, स्थानीय लोगों द्वारा बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी गई मगर खबर लिखे जाने तक किशोर को बरामद नहीं किया जा सका था।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]