Homeभागलपुरजाली नोट देकर रुपए डबल करने वाले गिरोह का नवगछिया पुलिस ने...

जाली नोट देकर रुपए डबल करने वाले गिरोह का नवगछिया पुलिस ने किया उद्भेदन, पांच गिरफ्तार

Bihar: भागलपुर जिले की नवगछिया थाना पुलिस ने जाली नोट देकर रुपए डबल करने वाले गिरोह का उद्भेदन किया है पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, आरोपित नवगछिया थाना क्षेत्र के नयाटोला निवासी सुबोध उर्फ प्रमोद कुमार, मनु कुमार कटिहार जिले के मनिहारी थाना के पूर्वी मनिहारी निवासी मोहम्मद जाहिद, एकचारी थाना के बड़ी चटैया निवासी विजय पासवान है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कटिहार जिला के मनिहारी थाना क्षेत्र के मनिहारी पूर्वी टोला निवासी मोहम्मद शरीफ के पुत्र का अपहरण करके नवगछिया में 8 दिन पहले रखा हुआ है रिहा करने के लिए दस लाख की फिरौती की मांग की जा रही है, सूचना मिलते ही नवगछिया थाना अध्यक्ष भारत भूषण के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, अपहरणकर्ता ने परिजनों से बात होते होते 8 लाख लेकर आने को कहा अपहरणकर्ता लगातार मोबाइल से बात करते रहें और कभी मुकंदपुर चौक तो कभी नयाटोला बजरंगी स्थान के पते पर रुपए लेकर आने को कहते रहे, रुपए लेकर अपहृत के परिजन स्टेशन रोड स्थान पर पहुंचे जैसे ही आरोपित रूपए लेने पहुंचे सादे लिबास में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया‌।

ns news

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने जाली नोट देकर ऊपर डबल करने के बाद पुलिस को बताई अपहरणकर्ता और अपहृत व्यक्ति दोनों जाली नोट डबल करने का धंधा करते थे बताया जा रहा है कि सुबोध और जाहिद अन्य साथियों के साथ मिलकर नकली नोट करने का धंधा करते थे और सुबोध के रुपए का एक लाख जाहिद के पास बकाया था जिसे वह नहीं दे रहा था जिसके बाद सुबोध और अन्य साथियों ने मिलकर को फोन कर बताया कि रूपये डबल करवाने के लिए ग्राहक आया है जिसके बाद जाहिद नया टोला पहुंचा जहाँ उसका अपहरण कर लिया गया।

अपहरण करने के बाद जाहिद को नवगछिया में ही जगह बदल-बदल कर रखा जा रहा था पूछताछ में आरोपित ने बताया कि मील टोला के जोकर सिंह के मकान में जाली नोट बनाने वाला समान रखा हुआ हैं, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए निशानदेही पर जाली नोट बनाने की सामग्री बरामद की गई हैं, आरोपितों के पास से पुलिस ने दो पंजा फाइटर, दो मोबाइल, 35200 नकद, विटाडीन टिन्चर 100 ml के बोतल में आधा बोतल, फीज के 100 ml के बोतल में रंगीन लाल पानी, फीज के 200 ml के बोतल में काला पानी, शीशा का दो वाटी, इमेज किंग का चार प्लास्टिक के बोतल में काला मोबिल, स्टील के डब्बा में गोंद, 10 एमल के शीशे के निपुल में इंजेक्शन, मोमबत्ती पैकेट में छह मोमबत्ती, नोट के साइज का कटा हुआ पेपर पांच बंडल, एक रूई का बंडल, एक प्लास्टीक के डब्बा में 20 ग्राम फिटकरी बरामद किया गया है साथ ही कुछ जाली नोट बरामद किए गए हैं।

जाली नोट बनाने व डबल करने की अलग से आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, आरोपित नवगछिया थाना क्षेत्र के नयाटोला निवासी सुबोध उर्फ प्रमोद कुमार, मनु कुमार, एकचारी थाना के बड़ी चटैया निवासी विजय पासवान पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, छापेमारी दल भारत भूषण, अनि शिव प्रसाद रमानी, अनि राजेश रंजन कुमार, अनमोल राम और डीआईयू के टीम शामिल थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments