Homeचैनपुरजालसाज अपना रहे हैं नए नए तरीके फर्जी अकाउंट खोलकर 45 हजार...

जालसाज अपना रहे हैं नए नए तरीके फर्जी अकाउंट खोलकर 45 हजार सीएसपी संचालक ने उड़ाया थाने में शिकायत

Bihar: कैमूर :- जलसाजो के द्वारा लगातार नए नए तरीके अपनाकर लोगों के साथ ठगी की जा रही है जालसाज वैसे लोगों को ही अपना निशाना बना रहे हैं जिनसे या तो उनका परिचय है या किसी रूप में उन्हें जानते हैं, ऐसा ही एक नया मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उजियारी डड़वा में सामने आया है, जहां की निवासी एक पीएम आवास योजना के लाभार्थी महिला ने सीएसपी संचालक के ऊपर पीएम आवास योजना के तहत आई दूसरे किस्त की राशि को अनाधिकृत रूप से बैंक खाता खोलकर निकाल लेने का आरोप लगाते हुए चैनपुर थाने में शिकायत की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए ग्राम उजियारी डड़वा के निवासी पम्मी देवी पति मालिक बिंद के द्वारा बताया गया चैनपुर बलुआ गाजीपुर के रहने वाले सुरज कुमार जोकि फिनो बैंक का सीएसपी चलाते हैं और उसके संचालक हैं इनके द्वारा वर्ष 2021 अक्टूबर माह में घर पहुंच कर जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान योजना की एक स्कीम है, जिसमें सभी लोगों का फार्म भरा रहा है उसी फॉर्म को आप भी भर दीजिए, उस दौरान सीएसपी संचालक सूरज कुमार के द्वारा एक फार्म भरवाया गया और उस फॉर्म पर पम्मी देवी के अंगूठे के निशान लिए गए साथ ही आधार कार्ड का नंबर लिया गया, जिसके उपरांत बायोमेट्रिक मशीन पर इनके अंगूठे का निशान लिया गया।

लंबे समय बीत जाने के बाद भी भरे गए फॉर्म से संबंधित कोई लाभ इन्हें नहीं मिला दूसरी तरफ इन्हें पीएम आवास योजना के तहत आवास मिला है, जिसकी प्रथम किस्त की राशि इनके दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में खोले गए खाते में 45 हजार रुपए पर आई थी, दूसरी किस्त की राशि नहीं पहुंचने पर जब यह प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर जांच पड़ताल किए, तो उनके द्वारा बताया गया कि आपकी राशि आपके बैंक खाते में चली गई है जांच के दौरान पता चला कि इनके नाम से फिनो बैंक में एक अकाउंट है, जबकि इनके द्वारा फिनो बैंक में कोई अकाउंट नहीं खोला गया है, जब इनके द्वारा एवं परिजनों के द्वारा जांच पड़ताल की गई तो मालूम चला कि सीएसपी संचालक सूरज कुमार के द्वारा धोखा घड़ी से फिनो बैंक में इनके नाम से अकाउंट खोल लिया गया है, और आधार कार्ड से लिंक किया गया है, इसके साथ ही उस अकाउंट का एटीएम कार्ड भी जारी करवा दिया गया, और उसमें सीएसपी संचालक ने अपना मोबाइल नंबर दे रखा है।

जब इनके खाते में पीएम आवास योजना की दूसरी किस्त की राशि डाली गई तो आधार से लिंक होने के कारण वह सारा पैसा फिनो बैंक के अकाउंट में चला गया और सीएसपी संचालक के द्वारा एटीएम कार्ड का उपयोग करते हुए सारी राशि निकाल ली गई, पीएम आवास योजना की दूसरी किस्त की राशि फिनो बैंक के अकाउंट में ही गया है, इसकी पुष्टि प्रखंड कार्यालय के आवास कर्मियों के द्वारा भी दी गई, जिसके बाद इनके द्वारा चैनपुर थाना में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।

वही पम्मी देवी के द्वारा सीएसपी संचालक सूरज कुमार के उपलब्ध करवाए गए नंबर 6203369320 पर बात करने के लिए प्रयास किया गया तो, नंबर बंद बताया, वहीं एक और नंबर 9708290954 पर बात की गई तो पंकज कुमार नाम के एक युवक के द्वारा फोन रिसीव किया गया जानकारी लेने पर पंकज कुमार ने बताया कि सीएसपी इन के नाम पर है जबकि सूरज कुमार नाम के युवक को इन्होंने मैनेजर के पद रखा था जो लगभग 6 महीने पहले काम छोड़ चुका है, सीएसपी के लगाए गए बैनर पर एक नंबर सूरज कुमार का है जबकि दूसरा नंबर इनका है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया ग्राम उजियारी डड़वा की महिला पम्मी देवी के द्वारा सीएसपी संचालक के ऊपर 45 हजार रुपए धोखे से बैंक में अकाउंट खोलकर उसमें से पैसे निकाल लेने का आरोप लगाते हुए की गई है, जिसकी जांच की जा रही है उस आधार पर कार्रवाई होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments