Bihar, Kaimur: चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खरिगांवा में पुलिस ने जालसाजी और मारपीट मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नितिन राम, मुन्नू राम (दोनों पिता—लक्ष्मण राम), और लल्ला राम (पिता—स्वर्गीय महावीर राम), सभी निवासी—ग्राम खरिगांवा—के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के अनुसार, इन तीनों के खिलाफ चैनपुर थाना में जालसाजी एवं मारपीट से संबंधित प्राथमिकी दर्ज थी। मामले में न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था। पुलिस टीम ने कई बार छापेमारी की, लेकिन आरोपी लगातार फरार चल रहे थे। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर आरोपियों को पकड़ा गया है। मेडिकल जांच के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


