Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नुआंव पंचायत के भाग एक से कमरुल होदा 748 वोटों के साथ विजय रहे जबकि अनुराग जायसवाल 691 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, नुआंव पंचायत के भाग 2 से शशिकांत पांडे 806 वोटों के साथ विजयी रहे जबकि राधेश्याम बिंद 748 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, वही तरैथा पंचायत के भाग 1 से पीयूसी देवी 786 वोटों के साथ विजय रही जबकि सोनी देवी 616 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही, इसी प्रकार तरैथा पंचायत के भाग 2 से रविंद्र राम 600 वोटों के साथ विजय रहे जबकि प्रियांशु कुमार 562 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
- कैसे ज्योतिष शास्त्र से होती है सटीक भविष्यवाणी क्या है लाल किताब
- अब घर बैठे प्राप्त करें बाबा हरसू ब्रह्म की असीम कृपा आपके घर पहुंचेगा प्रसाद
एवती पंचायत के बीडीसी पद से राधिका देवी प्रथम 2263 वोटों के साथ विजय रही जबकि जीरा देवी 928 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही, चंदेश पंचायत से सुनीता देवी 1599 वोटों के साथ विजय रही जबकि सहीना बेगम 1246 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही।
- भू स्वामियों को अधिग्रहित भूमि की दोगुना कीमत मिलने की उम्मीद
- मंत्रिमंडल का निर्णय, भूमिहीनों को जमीन खरीदने को मिलेगा 1 लाख रुपए
इसी प्रकार मुखरांव पंचायत की भाग 1 से रीमा सिंह 816 वोटों के साथ विजयी रही जबकि सुमन हजाम 602 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही, मुखरांव पंचायत के ही भाग 2 से जितेंद्र पासवान 1717 वोटों के साथ विजयी रहे जबकि विमला पासवान 709 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही, वही विकास कुमार गुप्ता दमदमा पंचायत से 797 वोट के साथ विजय रहे जबकि लाल बहादुर 882 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, कोटा पंचायत से बीडीसी पद के लिए सुनीता देवी 1377 वोटो के साथ विजयी रही जबकि 835 वोट के साथ दूसरे स्थान पर बेबी रही।