Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भाजपा के अंदर किस बात की बैचेनी है यह समझ में नहीं आता, जब जातीय जनगणना को लेकर निर्णय लेने की बात हो रही थी तो उस बैठक में भाजपा भी शामिल थी और जब केंद्र से जनगणना कराने की बात कही गई तो जवाब मिला कि केंद्र जनगणना नहीं करा सकती राज्य सरकार कराए, भाजपा पहले तो इस पर रोक लगाने को लेकर हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गई लेकिन वहां दाल नहीं गली तो अब भ्रम पैदा करने की कोशिश में लगी है, भाजपा देश के गरीब की आर्थिक स्थिति को सामने आने नहीं देना चाहती, जो लोग गरीब के हित की रक्षा चाहते हैं वो जनगणना का विरोध नहीं कर रहे और न ही करेंगे।
मंत्री ने जमुई सांसद चिराग पासवान द्वारा जातीय जनगणना का विरोध करने के सवाल पर कहा कि चिराग पासवान जमुई लोकसभा में ही घर-घर जाकर जातीय जनगणना खुद कर लें तब पता चल जाएगा कि जातीय जनगणना सही है या गलत, ऐसे भी जमुई की जनता चिराग पासवान को चिराग लेकर खोज रही है, आने वाले दिनों में जो चिराग अभी भभक रहा है वो बुझ जाएगा, जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू द्वारा जातीय जनगणना के विरोध पर श्रवण कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि वो भाजपा के इशारे पर इसका विरोध कर रहे हैं, पहले भी वो भाजपा में ही थे अब फिर मन डोल रहा होगा भाजपा में जाना चाहते होंगे।