Homeमुजफ्फरपुरजातिगत जनगणना पर हाईकोर्ट की रोक के बाद सियासी बयानबाजी चालू

जातिगत जनगणना पर हाईकोर्ट की रोक के बाद सियासी बयानबाजी चालू

Bihar: बिहार में जातिगत जनगणना पर हाईकोर्ट के रोक के बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है शुक्रवार को बीजेपी सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार की एक ही मंशा है कि कैसे बिहार में नफरत फैलाई जाए जाति आधारित जनगणना कैसी होगी इसके बारे में सभी दलों को नहीं बताया गया ना ही विधानसभा में इसके बारे में विस्तार से बात की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार का शुरू से उदेश्य रहा है कि बिहार में जातीय उन्माद बढ़ाकर लोगों को आपस में लड़ाया जाए सीएम दो समुदाय के बीच में खाई पैदा करने में जुटे हैं वही जदयू सांसद मंगलवार को बिहार में बजरंग दल पर बैन की मांग की थी, इस पर उन्होंने कहा कि बजरंग दल एक सामाजिक संगठन है बैन लगाने जैसी बकवास बात सिर्फ जदयू के नेता ही कर सकते हैं क्योंकि उनकी पार्टी के मुखिया का जैसा व्यवहार है, वैसा ही पार्टी के नेताओं का भी।

दरअसल संजय जायसवाल मुजफ्फरपुर में सामाजिक कार्यकर्ता और साहित्यकार स्व. सुरेश अचल की 30वीं पुण्यतिथि समारोह कार्यक्रम में पहुंचे थे, इस कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद, पूर्व मंत्री अजीत कुमार, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल समेत महागठबंधन के कई नेता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments