Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 16 पंचायतों में जातिगत गणना के लिए इकट्ठा किए गए डाटा को ऑनलाइन एंट्री करने का कार्य बीते 1 माह से जारी है, बावजूद अब तक डाटा एंट्री का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है, चल रहे डाटा एंट्री के कार्य पर पदाधिकारियों की लगातार नजर है लापरवाही बरतने वाले डाटा इंट्री ऑपरेटर पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक डाटा एंट्री के कार्य सर्वर डाउन होने के कारण नहीं हो पा रहे हैं ऑपरेटर की शिकायत है कि डाटा एंट्री करने के बाद डाटा को सेव भी कर लिया जा रहा है तो अपलोड करने के दौरान सारा डाटा सर्वर डाउन होने के कारण खुद-ब-खुद रिमूव हो जा रहा है जिस वजह से एक ही डाटा को बार-बार इंट्री करना पड़ रहा है।
जबकि डाटा इंट्री के कार्य में 11 कार्यपालक सहायक एवं एक बेल्ट्रॉन के ऑपरेटर इंट्री का कार्य कर रहे हैं, वहीं डाटा इंट्री के कार्य के बाद आठ़ फील्ड ट्रेनर के द्वारा प्रविष्टियों की शुद्धता की जांच की जा रही है, चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल 17 पंचायत हैं, जिसमें एक नगर पंचायत जबकि 16 ग्राम पंचायत हैं 16 ग्राम पंचायतों के जातिगत गणना का कार्य प्रखंड कार्यालय के माध्यम से करवाया गया था, जिसका डाटा इंट्री कर कार्य चल रहा है अब तक 12 पंचायतों का डाटा इंट्री का कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि उदयरामपुर, सिकंदरपुर, मदुरना और करजांव का डाटा इंट्री कार्य शेष है।
वहीं इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चार्ज अधिकारी सह बीडीओ चैनपुर अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया सर्वर की समस्या के कारण अपलोड किए गए डाटा अपने आप रिमूव हो जा रहे हैं, दोबारा फिर से डाटा इंट्री का कार्य किया जा रहा है जिस वजह से डाटा इंट्री के कार्य में काफी विलंब हो रहा है, 16 पंचायतों में 12 पंचायत के डाटा इंट्री का कार्य पूर्ण हो चुका है चार में कार्य चल रहा है, जल्द ही उसे भी पूर्ण कर लिया जाएगा, डाटा इंट्री के कार्य में ऑपरेटर के द्वारा लापरवाही न बरती जाए जिसके लिए लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है, कार्य में लापरवाही बरतने वाले लोगों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।