Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में जातिगत गणना का कार्य जोरों शोर से चल रहा है, बावजूद कार्य रफ्तार काफी धीमी है, जिसे लेकर चैनपुर बीईओ के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में चल रहे जातिगत गणना के कार्य का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान शिक्षकों के द्वारा प्रपत्रों में किए जा रहे एंट्री की जांच की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जांच से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर बीईओ सतेंद्र साह के द्वारा बताया गया जातिगत गणना के कार्य के लिए सबसे अधिक शिक्षकों को लगाया गया है, शिक्षकों के द्वारा लगातार पंचायत क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है, कार्य में तेजी लाने के लिए एवं चल रहे जातिगत गणना के कार्य में शिक्षकों को कहीं कोई परेशानी तो नहीं हो रही है जिसकी जांच के लिए सोमवार को क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं 4 प्रगणकों के कार्यों की जांच की गई।
जांच के दौरान शिक्षकों के द्वारा भरे जा रहे प्रपत्र की भी जांच की गई, जिसमें सभी कुछ सही तरीके से एंट्री पाए गए हैं, दरअसल 17 कॉलम के पत्रों में 8 कॉलम तक जानकारी भरने में कहीं भी किसी भी शिक्षकों को कोई परेशानी नहीं हो रही है, लेकिन 9वें कॉलम से कोड़ संख्या भरना है, जिसे लेकर कुछ कुछ शिक्षकों को कुछ दिक्कतें हैं जिसे इनके द्वारा दूर किया गया है एवं कार्य को ससमय निष्पादित करने के लिए निर्देशित किया गया है।