Bihar: जाति आधारित जनगणना के ऑनलाइन ऐप में जातियों का कोड बदल दिया गया है इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जाति की सूची से अगरिया, खड़िया और मारवाड़ी को बाहर कर दिया गया है वहीं विरजिया और सेखड़ा को जोड़ गया है जातियों के कोड में कायस्थ का नया कोड 21, कुर्मी-24, कोईरी-26, रविदास-60, ब्राह्मण-126, भूमिहार-142, यादव-165, राजपूत-169, शेख-181 से जाने जाएंगे, सामान्य प्रशासन विभाग में ऑनलाइन मोबाइल ऐप में 214 जातियों के लिए कोड जारी किया है इस सूची में शामिल नहीं होने वाले जातियों के लिए अन्य कोड 215 होगा, इस कोड को लिखने से पहले अंचल अधिकारियों से लिखित अनुमति लेनी होगी और पूर्वानुमति की प्रति संलग्न कर प्रपत्र समर्पित करना होगा, 15 अप्रैल से जाति आधारित गणना का दूसरा फेज शुरू होगा। 206 कोड में भी सुधार किया गया जिसमें दर्जी (हिंदू) उपनाम श्रीवास्तव/लाला/लाल/दर्जी दर्ज था जिसे हटाकर सिर्फ दर्जी (हिंदू) कर दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गणना के ऑनलाइन एप में जाति का कोड–
अघोरी 1, अदरखी 2,अबदल 3, अमात 4, अवध बनिया 5, असुर, अगरिया 6, इदरीसी या दर्जी (मुस्लिम) 7, ईटफरोश/ईटाफराशा/गदहेड़ी/ईटपज इब्राहिमी (मुस्लिम) 8, ईसाई धर्मावलंबी (हरिजन) 9, ईसाई धर्मावलंबी (अन्य पिछड़ी जाति) 10, उरांव, धांगड़ (उरांव) 11, कपरिया 12, कमार (लोहार और कर्मकार) 13, करमाली 14, कलन्दर 15, कवार 16, कसाब (कसाई) (मुस्लिम) 17, कागजी 18, कानू 19, कादर 20, कायस्थ 21, किन्नर/कोथी/हिजड़ा/ट्रासंजेन्डर (थर्ड जेन्डर) 22, किसान, नागेसिया 23, कुर्मी 24, कुल्हैया 25, कुशवाहा (कोईरी) 26, केवट (कउट) 27, केवर्त 28, कोछ 29, कौरा (kaura) 30, कोरा (kaura), मुडी-कोरा (Mundi- kora) 31, कोरकू 32, कोरवा (korwa) 33, कोल 34, कोस्ता 35
कुरारियार 36, कंजर 37, खटवा 38, खटिक 39, खतौरी 40, खरवार 41, खरिया, ढेलकी खड़िया, दुध खड़िया, हिल खड़िया 42, खेलटा 43, खोंड 44,,खंगर 45, गद्दी 46, गुलगुलिया 47, गोड़ी (छावी) 48, गोंड 49, गोराइत 50, गोस्वामी, सन्यासी, अतिथ/अथीत, गोर्साइ, जति/यति 51, गंगई (गणेश) 52, गंगोता 53, गंधर्व 54, घटवार 55, घासी 56, चनउ 57, चपोता 58, चन्द्रवंशी (कहार, कमकर) 59, चमार, मोची, चमार-रबिदास, चमार-रविदास, चमार-रोहिदास, चर्मरकार 60, चांय 61, चीक (मुस्लिम) 62, चिक बराइक 63, चुड़ीहार (मुस्लिम) 64, चेरो 65, चौपाल 66, छीपी 67, जट (हिन्दू) (सहरसा, सुपौल, मधेपुरा और अररिया जिलों के लिए) 68, जट (मुस्लिम) (मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, खगड़िया एवं अररिया जिलों के लिए) 69, जदुपतिया 70, जागा 71, जोगी (जुगी) 72, टिकुलहार 73, ठकुराई (मुस्लिम) 74, डफाली (मुस्लिम) 75, डोम, धनगड, बांस फोड़, धारीकर, धरकर, डोमरा 76, ढेकारु 77, तमरिया 78, तिली 79, तियर 80, तुरहा 81, तुरी 82, तेली 83, थारु 84, दबगर 85, दांगी 86, दुसाध, धारी, धरही 87, देवहार 88, दोनवार (केवल मधुबनी और सुपौल जिलों के लिए) 89, धनवार 90, धानुक 91, धामिन 92, धीमर 93, धुनिया (मुस्लिम) 94, धोबी, रजक 95, धोबी (मुस्लिम) 96, नट 97, नट (मुस्लिम) 98, नाई 99, नागर 100
नामशुद्र 101, नालबंद (मुस्लिम) 102, नोनिया 103, पटवा 104, पठान (खान) 105, पमरिया (मुस्लिम) 106, परथा 107, परहया 108, पहिरा 109, प्ररजापति (कुम्हार) 110, प्रधान 111, पान, सवासी, पानर 112, पाण्डी 113, पाल (भेड़िहार, गड़ेरी) 114, पासी 115, पिनगनिया 116, पैरघा/परिहार 117, बक्खो (मुस्लिम) 118, बठुडी (ठंजीनकप) 119, बढई 120, बनजारा 121, बनिया-(सूढ़ी, मोदक/मायरा, रोनियार, पनसारी, मोदी, कसेरा, केशरवानी, ठठेरा, कलवार (कलाल/एराकी), (वियाहुत कलवार), कमलापुरी वैश्य, माहुरीवैश्य, बंगीवैश्य (बंगाली बनिया), बर्नवाल, अग्रहरीव वैश्य, वैश्य पोद्दार, कसौधन, गंधबनिक, बाथम वैश्य, गाले दार(पूर्वी/पश्चिमी चम्पारण हेतु) 122, बरई, तमोली (चैरसिया) 123, बागदी 124, बारी 125, ब्राह्मण 126, बिंझिया 127, बिन्द 128, बिरहारे 129, बेगा (Baiga) 130, बेदिया 131, बेलदार 132, बौरी (Bauri) 133, बंतार (Bantar) 134, भठियारा (मुस्लिम) 135, भाट/भट/ब्रह्मभट्ट/राजभट (हिन्दू)136, भाट (मुस्लिम) 137, भार 138, भास्कर 139, भूइया 140, र्भूइयार 141, भूमिहार 142, भोगता 143, मझवार 144, मडरिया (मुस्लिम) (मात्र भागलपुर जिला के सन्हौला प्रखंड एवं बांका जिला के धोरैया प्रखण्ड के लिए) 145, मदार 146, मदारी (मुस्लिम) 147, मल्लाह 148, मलार(मालहोर) 149, मलिक (मुस्लिम) 150
मारकन्डे 151, माल पहरिया, कुमारभाग पहारिया 152, माहली 153, माली (मालाकार) 154, मांगर 155, मुकेरी (मुस्लिम) 156, मुन्डा, पातार 157, मुसहर 158, मिरियासीन (मुस्लिम) 159, मेहतर, लालबेगीया, हलालखोर, भंगी (मुस्लिम) 160, मोमिन (मुस्लिम) (जुलाहा/अंसारी) 161, मोरशिकार (मुस्लिम) 162, मोरियारी 163, मौलिक 164, यादव-(ग्वाला, अहीर, गोरा, घासी, मेहर, सदगोप, लक्ष्मी नारायण गोला) 165, रजवार 166, राईन या कुंजरा (मुस्लिम) 167, राजधोबी 168, राजपूत 169, राजभर 170, राजवंशी (रिसिया/देशिया या पोलिया) 171, रौतिया 172, रंगरेज (मुस्लिम) 173, रंगवा 174, लहेड़ी 175, लालबेगी 176, लोहारा, लोहरा 177, वनपर 178, विरजिया (Brijia) 179, शिवहरी 180, शेख 181, शेरशाहबादी 182, साई /फकीर/दिवान/मदार (मुस्लिम) 183, सामरी वैश्य 184, सावर 185, सिंदुरिया बनिया/कैथल वैश्य/कथबनिया 186, सुकियार 187, सुरजापुरी मुस्लिम (शेख, सैयद, मल्लिक, मोगल, पठान को छोड़कर) (केवल पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज एवं अररिया जिलों के लिए) 188, सूत्रधार 189, सेखड़ा 190, सैकलगर (सिकलगर) (मुस्लिम) 191, सैंथवार 192, सैयद 193, सोनार 194, सोयर 195, सोरिया पहाडिया (Sauri Paharia) 196, सौटा (सोता) 197, संतराश (केवल नवादा जिले के लिए) 198, संथाल (Santal) 199, हरि, मेहतर, भंगी 200, हलालखोर 201, हलुवाई 202, हो 203, गोलवारा 204, बंगाली कायस्थ 205, दर्जी (हिन्दु) 206, खत्री 207, धरामी 208, सुतिहर 209, नवेसूद 210, भूमिज 211, बहेलिया 212, रस्तोगी 213, केवानी 214, अन्य’ 215 दरअसल सामान्य प्रशाखा विभाग के द्वारा जारी जाति की सूची में कुछ कमियां पाए जाने के बाद जारी सूची में बदलाव किया गया है, जारी जातियों की सूची में कुल जातियों की संख्या 214 है जबकि 215 में अन्य है।