Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नीतीश कुमार ने कभी ये भी कहा था कि वह बिहार की सत्ता तेजस्वी यादव को सौंप देंगे, यह बिहार को पूरी तरह से जंगल राज की ओर ले जा रहे हैं, दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया था कि उनकी सहयोगी कांग्रेस द्वारा आम चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की कोई समस्या नहीं है, जदयू के नेता ने यह भी दोहराया कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदार नहीं हैं हालांकि, उन्होंने इस मुद्दे पर समान विचारधारा वाले दलों के बीच आम सहमति बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
नीतीश कुमार के प्रतिक्रिया कांग्रेस नेता कमलनाथ के हालिया बयान से जुड़े सवाल पर आई, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे कोई समस्या नहीं है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीटीआई भाषा को दिए गए साक्षात्कार में कहा था कि राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष का चेहरा ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री पद का चेहरा भी होंगे जदयू नेता ने कहा कि उनका काम है कि वे अब सभी दलों से विचार-विमर्श के बाद कोई फैसला करें फिलहाल में भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त नजर आ रहे हैं और आगे के घटनाक्रम की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
वही नीतीश कुमार ने किसी का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर भी कटाक्ष किया जिस पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि आरएसएस का योगदान राष्ट्रवाद है इसके आदर्शों के कारण अनुच्छेद-370 को समाप्त कर कश्मीर को आजादी मिली है प्रधानमंत्री ने आधुनिक समय के विश्वकर्मा है और बिहार में जो कुछ प्रगति हुई है उसके लिए श्रेय के पात्र हैं।