Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”61″ order=”desc”]
समाज में एक साजिश के तहत जहरीली शराब पिलाई गई है जिसकी वजह से इतनी मौतें हुई समाज में जो बहस चल रही है यह सभी मनुवादी लोगों की देन है शराब पीने से मौत नहीं होती है लेकिन एक साजिश के तहत जिन लोगों के द्वारा इस तरह का दुस्साहस किया गया जो कतई बर्दाश्त नहीं है, माले विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि हम इस की जांच कि मांग नीतीश कुमार से करेंगे, हम इन सारी बातों को लेकर सरकार से मिलेंगे और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे, भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में एनडीए सरकार के दौरान सीवान और गोपालगंज में भी शराब से कई लोगों की मौतें हुई थी उस समय किसी भी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता के द्वारा सीएम से इस्तीफे की मांग नहीं की गई थी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”52″ order=”desc”]