Homeसीवानजहरीली शराब पीने से 7 की मौत 6 लोगों की आंखों की...

जहरीली शराब पीने से 7 की मौत 6 लोगों की आंखों की रोशनी गई

Bihar: एक बार फिर बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है, दरअसल सिवान जिले में जहरीली शराब पीने से 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हो गई एक मौत गोपालगंज में भी हुई है इसमें 14 से ज्यादा लोगों की हालत खराब है जिसमें 6 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई, अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है घटना के बाद सिवान एसपी ने लकड़ी नवीगंज ओपी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद और चौकीदार मोहम्मद शामिल को निलंबित कर दिया है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

पुलिस ने मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं एडीजे जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि सैनिटाइजर बनाने के लिए कोलकाता से स्प्रीट मंगाई गई थी उसी से शराब बनी थी, पटना से फॉरेंसिक टीम भी बाला गांव पहुंची है कि अपने खेत में फेंके गए शराब के सैंपल लिए हैं जहरीली शराब के अधिकतर मामले जिले के लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के बाला और भोपतपुर गांव में हैं, रविवार शाम को अचानक एक-एक करके मरीज सदर अस्पताल आने लगे देर शाम अस्पताल पहुंचते वक्त एक व्यक्ति की मौत हो गई, रात में दो और लोगों ने दम तोड़ दिया और सोमवार सुबह से अब तक 5 लोगों की जान चली गई।

लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या 8 से ज्यादा है 41 दिन पहले छपरा में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, फिलहाल जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की हालत गंभीर है, सिवान में दो लोगों को इलाज चल रहा है बाकी 12 लोगों को रेफर कर दिया गया है कि लोगों को इलाज के लिए गोरखपुर और नौ लोगों को पटना लाया गया है।

वही पीड़ित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर सिवान-पटना मैन रोड जाम कर दिया और आगजनी भी की और आक्रोशित को मुआवजे की मांग करते रहे, हालांकि बाद में पंचायत के मुखिया के समझाने पर लोगों ने जाम को हटाया जाम करीब आधे घंटे तक रहा जिससे आवागमन प्रभावित रहा, स्थानीय लोगों ने जहरीली शराब पीने की बात कही है हालांकि प्रशासन कुछ भी बताने से इंकार कर रही है पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल है।

सीवान के डीएम अमित कुमार पांडे का कहना है कि अभी कुछ नहीं कह सकते हैं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, आखिर इतने लोगों की मौत क्यों हो रही है और तबीयत क्यों खराब है, यह जांच का विषय है घटना के बाद सीवान सदर अस्पताल और बाला और भोतपुर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जहरीली शराब से मरने वाले:-

(1) सुरेंद्र रावत
(2)नरेश रावत
(3)घुरेधर मांझी
(4)जनकदेव रावत
(5)राजेश रावत
6)जितेंद्र मांझी
(7)राजू मांझी
(8)नारायण साह, जिला-गोपालगंज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments