Wednesday, April 30, 2025
Homeपूर्वी चम्पारणजहरीली शराब कांड मामले में 7 अधिकारियों को शो कॉज नोटिस

जहरीली शराब कांड मामले में 7 अधिकारियों को शो कॉज नोटिस

Bihar: पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब कांड मामले में मद्य निषेध विभाग के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो के साथ बैठक करने के बाद मोतिहारी डीएम सौरभ नौरवाल ने उत्पाद विभाग के सात अधिकारियों को शो कॉज नोटिस जारी किया है, बैठक में चंपारण रेंज के डीआईजी जयंत कांत भी शामिल रहे दरअसल जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 34 पहुंच गई है हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा 27 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है जिसमें मात्र 9 के शव का पोस्टमार्टम हो सका है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जहरीली शराब पीने से मरे

जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के बाद प्रशासन द्वारा कार्रवाई तेज कर दी गई है, एसपी के द्वारा पहले ही पांच एसएचओ, दो एएलटीएफ प्रभारी और 9 चौकीदार को निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद पूर्वी चंपारण डीएम सौरभ नौरवाल ने मद्य निषेध विभाग के डीआईजी के साथ बैठक के बाद 7 अधिकारियों को शो कॉज नोटिस जारी किया है, जांच में बात सामने आई है कि एक्साइज की टीम की बड़ी लापरवाही थी जिस वजह से इतने लोगों की जान गई है।

दरअसल जहरीली शराब पीने के बाद मृतक के परिजन मानने को तैयार नहीं थी कि मृतकों ने शराब पी थी अगर पहले ही बता देते कि उन लोगों ने शराब पिया था तो उस आधार पर इलाज किया जाता लेकिन 13 अप्रैल को जहरीली शराब की मौत का तांडव जो शुरू हुआ वह अभी तक जारी है, जहरीली शराब पीने से बीमार 15 लोग सदर अस्पताल में भर्ती थे उन्हें सोमवार की शाम छुट्टी दे दी गई है इसमें से कई लोगों की आंख की रोशनी कम हो गई थी जो ठीक होने के बाद अपने घर चले गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments