Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा जिसे गठन हुए लगभग 2 वर्ष हो चुके हैं चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुए भी 6 माह से ऊपर का बीत गया मगर सुविधाओं के नाम पर आज भी हाटा बाजार के लोग ठगे महसूस कर रहे हैं, वर्तमान समय में भीषण जल संकट से हाटा बाजार के लोग जूझ रहे हैं, जिसे लेकर स्थानीय बाजार वासियों में काफी आक्रोश है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पीआरडी के माध्यम से नल जल योजना के तहत लगाई गई टंकिया बिल्कुल बंद है, जबकि पीएचईडी के माध्यम से लगाई गई टंकियों की स्थिति खराब है जहां कनेक्शन लगा हुआ है वहां पूर्ण रूप से पानी नहीं पहुंच रहा है तो कई वार्डों में मरम्मती के अभाव में सड़कों पर पानी बह रहे हैं, कई वार्डों में पूर्ण रूप से कनेक्शन नहीं है जिस कारण से लोगों को काफी परेशानी हो रही है, शिकायत करने पर सिर्फ और सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए नगर पंचायत हाटा के चेयरमैन रमेश कुमार जायसवाल के द्वारा बताया गया हाटा बाजार में भीषण जल संकट की समस्या खड़ी हो गई है, लोग पानी के लिए दरबदर भटक रहे हैं पीआरडी द्वारा लगाई गई पानी की टंकियां तो बिल्कुल ही बंद है, पीएचईडी के माध्यम से लगाई गई टंकियों से सभी जगह सप्लाई नहीं है कुछ जगह पर सप्लाई है कुछ जगहों पर पानी पहुंचता ही नहीं, वार्ड संख्या पांच में सप्लाई पाइप फटी हुई है, पानी लगातार सड़कों पर बह रहा है शिकायत करने पर पीएचईडी विभाग के कर्मियों के द्वारा अनसुना कर दिया जा रहा है।
बीते 9 जून को इसकी शिकायत लेकर चेयरमैन सहित अन्य वार्ड पार्षद कैमूर डीएम से मिलने पहुंचे जहां समाहरणालय परिसर में ही पीएचईडी विभाग के स्कूटीव इंजीनियर से मुलाकात हो गई जब चेयरमैन के द्वारा बताया गया कि वह जल संकट की समस्या को लेकर जिला पदाधिकारी से मिलने आए हैं तो स्कूटी इंजीनियर के द्वारा आश्वासन दिया गया कि सिर्फ 2 दिनों में समस्या का समाधान कर दिया जाएगा, थोड़ा समय दिया जाएं, यहां तक की उसी शाम एसडीओ और जेई को भेजकर जांच करवाने की बात कही गई थी, मगर ना एसडीओ पहुंचे ना जेई पहुंचे इसके पूर्व भी चेयरमैन द्वारा कई बार पीएचईडी विभाग से नल जल योजना को दुरुस्त करने के लिए शिकायत की गई मगर उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
जल संकट की समस्या के साथ ही हाटा बाजार में बाजार करने आने वाले लोगों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है प्याऊ नहीं रहने की वजह से लोग पानी पीने के लिए तरस जा रहे हैं जिसके लिए नगर पंचायत ईओ से बात हुई है बाजार में स्थित हनुमान मंदिर के पास जल्द ही प्याऊ की व्यवस्था की जाएगी ताकि आने जाने वाले लोगों को पीने की पानी उपलब्ध करवाई जा सके।
बताया जा रहा है नगर पंचायत हाटा में बीते कुछ वर्ष पहले से ही जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, लेयर काफी नीचे चला गया है, कई घरों में तो ऐसी स्थिति है कि 8 से 10 घंटा रुकने के बाद जब पानी इकट्ठा हो रहा है तो समरसेबल पंप चलाकर पानी लोगों के द्वारा भरा जा रहा है, जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो नगर पंचायत हाटा बाजार में बूंद बूंद पानी के लिए लोग तरस जाएंगे, वहीं चेयरमैन के मुताबिक वार्ड संख्या 4,3,2,9,5 आदि में जल संकट की समस्या अधिक है।