Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार जलस्रोतों को पाटकर अवैध तरीके से दर्जन भर लोगों ने घर बना लिया था जिससे जलस्रोत का अस्तित्व ही खत्म हो गया था, इस मामले की ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से बहुत पहले शिकायत की थी जिलाधिकारी ने इस मामले में अतिक्रमण हटाने का निर्देश भी दिया था बावजूद अतिक्रमणकारियों पर इसका असर नहीं पड़ा।
डीएम के निर्देश पर बुधवार को पुलिस बल के साथ सीओ अर्चना कुमारी व थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव किसुनपुरा पहुंचे और 20 मिनट के अंदर ही मकान खाली करने का फरमान सुनाया गया जिसके बाद अधिकारियों के फरमान पर लोगों ने तत्काल मकान खाली कर दिया और मकानों के तोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया।
सीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर 15 अतिक्रमणकारियों के अवैध कब्जे को हटाने को लेकर कार्रवाई की गई है, किसुनपुरा के दाऊ यादव, जोखन सिंह, हरि सिंह, मदन सिंह, राजेश यादव, रामबचन यादव, रामप्रताप साह, बंशी साह, बच्चन साह, रामजगी राम, बेचन राम, स्व. सत्यनारायण साह सहित 15 लोगों के पक्के मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई, प्रशासन की इस कार्रवाई से अगल बगल के गांव के अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।