Homeचैनपुरजल जमाव की समस्या से परेशान नपं के लोग गंदे पानी से...

जल जमाव की समस्या से परेशान नपं के लोग गंदे पानी से गुजरकर जाने को मजबूर

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा वार्ड संख्या दो हाटा खरिगांवा मार्ग में स्थित पोखरे के पास मुख्य मार्ग में लगातार जल जमाव की समस्या से स्थानीय लोग काफी परेशान है नाली के बदबूदार पानी से लोग गुजरने को मजबूर हैं। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नाली की जज्जर स्थिति एवं नाली भर जाने के कारण लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी जो नाले से गुजरता है वह मुख्य मार्ग में जमा हो गया है, रास्ते से गुजरने वाले वाहन के कारण पानी का छींटा आने जाने वाले लोगों के ऊपर पड़ रहा है, बदबूदार पानी से गुजरकर लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

विकास जायसवाल
विकास जायसवाल
सोनू केसरी
सोनू केसरी

इसी जल जमाव से होकर बच्चे श्री श्री 108 हाई स्कूल में पढ़ने जाते हैं, ऐसी समस्या लगभग 15 दिन से बनी हुई है मगर इसका कोई निदान नहीं निकला है। वहीं मौके पर मौजूद ओमप्रकाश जायसवाल, अरविंद जायसवाल, सोनू केसरी, सत्येंद्र केसरी, विकास जायसवाल आदि के द्वारा बताया गया सड़क की एक तरफ मात्र नाली का निर्माण है जो काफी पुराना है कई जगह नाली धवस्त भी हो चुका है तो कई जगह भरा हुआ है जिस कारण से मुख्य मार्ग में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है ऐसी स्थिति लगभग 15 दिनों से है। नगर पंचायत में इसकी शिकायत की गई है, मगर अब तक कोई निदान नहीं निकला है, जिस कारण लोग बदबूदार पानी से होकर गुजरने के लिए मजबूर हैं।

NS News

अरविंद जयसवाल
अरविंद जयसवाल

वहीं इससे जुड़ी जानकारी नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल से लिए तो उनके द्वारा बताया गया नगर पंचायत हाटा में नाली की भीषण समस्या है, इसे ध्यान में रखते हुए नाली के निर्माण के लिए आठ एस्टीमेट अलग-अलग वार्डों के लिए तैयार किए गए हैं, जिसकी एक प्रति बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री जो कि कुछ दिन पहले हाटा में पहुंचे थे उन्हें सौंपा गया है, यह नाली का निर्माण हो जाता है तो नगर पंचायत हाटा की मूलभूत समस्या का निदान होगा। इसके प्रयास में यह लगे हुए हैं, वर्तमान समय में लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए मुख्य सड़क पर पानी जमाव ना हो जिसके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी, ताकि लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments