Homeचैनपुरजम्मूतवी एक्सप्रेस पर पथराव की गुत्थी सुलझी: 8 घंटे में आरोपी गिरफ्तार,...

जम्मूतवी एक्सप्रेस पर पथराव की गुत्थी सुलझी: 8 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई

जम्मूतवी एक्सप्रेस पर पथराव: 8 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई

Bihar, Gaya: पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट गया ने त्वरित, सटीक और सराहनीय कार्रवाई करते हुए जम्मूतवी एक्सप्रेस पर हुए पथराव की घटना का सफल उद्भेदन कर लिया है। ट्रेन संख्या 13152 डाउन जम्मूतवी–कोलकाता एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले आरोपी को घटना के महज आठ घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वायरल वीडियो की स्क्रीनशॉट

घटना गया यार्ड क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 471/20 के समीप हुई थी, जहां चलती ट्रेन पर अचानक पत्थरबाजी की गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ द्वारा तुरंत जांच प्रारंभ की गई। ट्रेन की मार्गरक्षण पार्टी के प्रभारी प्रधान आरक्षक बृज भूषण मिश्रा द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर आरपीएफ पोस्ट गया में रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। प्रारंभिक जांच में अभियुक्त अज्ञात था, जिसकी विवेचना उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार को सौंपी गई।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए निरीक्षक प्रभारी आरपीएफ गया बनारसी यादव एवं अपराध आसूचना शाखा (सीआईबी) के निरीक्षक चंदन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। टीम में आरपीएफ पोस्ट गया तथा जीआरपी गया के अधिकारी और जवान शामिल थे।
जांच के दौरान प्राप्त वीडियो फुटेज, स्कॉर्ट पार्टी द्वारा बताए गए हुलिए, तथा तकनीकी एवं पारंपरिक जांच विधियों के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया। लगातार प्रयासों के बाद टीम ने 23 वर्षीय मोहम्मद आरिफ उर्फ अमन, पिता मोहम्मद शफीक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गया जिले के चाकंद थाना क्षेत्र अंतर्गत उतरौत गांव का निवासी है, जबकि उसका अस्थायी पता चंदौती थाना क्षेत्र बताया गया है।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि चलती ट्रेन के अंदर से किसी यात्री द्वारा कुछ कहे जाने पर वह आक्रोशित हो गया और गुस्से में आकर उसने ट्रेन पर कई बार पत्थर फेंके। आरोपी ने अपने कृत्य पर पछतावा भी जताया है।
गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार रेलवे न्यायालय, गया में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आरपीएफ गया की टीम द्वारा महज आठ घंटे में इस गंभीर और संवेदनशील मामले का खुलासा किया जाना एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
वहीं इस कार्रवाई के बाद यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ की सजगता को दर्शाती है, असामाजिक तत्वों के लिए भी कड़ा संदेश है कि रेलवे संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments