Police arrested two accused running away after stealing bikes from near Jamuhar Narayan Medical College
Police arrested two accused who ran away after stealing bikes from near Jamuhar Narayan Medical College on Monday evening under Dehri Mufassil police station area of Rohtas district. has also been arrested.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जमुहार नारायण मेडिकल कॉलेज के पास से बाइक चोरी कर भागते दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार जमुहार नारायण मेडिकल कॉलेज से एक बाइक चोरी कर दो अपराधी भाग रहे थे, वही पुलिस के द्वारा पुराने जीटी रोड पर पंचायत चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा था, वाहन चेकिंग को देखते ही वह दोनों बाइक छोड़कर भागने लगे, जिसके बाद पुलिस से दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, दोनों आरोपियों की पहचान औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के निवासी तनु रंजन व अंशु राज के रूप में की गई है, वही गिरफ्तार आरोपितो ने पुलिस को बाइक चोरी की कई मामलों की जानकारी दी है।
आरोपितों से मिली जानकारी पर नारायण मेडिकल कॉलेज के पास मिठाई दुकान चलाने वाले गौतम कुमार को जिसे वह पूर्व में औरंगाबाद जिले से बाइक चोरी कर लाकर बेच चुके थे, पुलिस ने दुकान से चोरी कर बेचा गया बाइक और खरीदार को भी गिरफ्तार कर लिया है, वही पुलिस के द्वारा इन सभी के गिरफ्तारी की सूचना औरंगाबाद नगर थाना पुलिस को दे दी गई है, वही अपराधियों के अपराधी की इतिहास की जानकारी ली जा रही है और उनसे बाइक चोरी मामले से संबंधित पूछताछ की जा रही है।