Homeजमुईजमुई से गिरफ्तार अमृतसर का कुख्यात अपराधी, कनाडा के गैंगस्टर से है...

जमुई से गिरफ्तार अमृतसर का कुख्यात अपराधी, कनाडा के गैंगस्टर से है संबंध

Bihar: जमुई जिले के पुलिस के सोमवार की देर रात गरही थाना क्षेत्र के दारिमा गांव से अमृतसर के कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान करण मान के रूप में की गई है इसके खिलाफ पंजाब के अमृतसर में कई संगीन मामले दर्ज है, इस संबंध में मंगलवार को एसपी ओंकारनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अमृतसर निवासी कुख्यात करण मान एवं अर्जुन मान इसी इलाके में छुपे हुए हैं दोनों के संबंध कनाडा के गैंगस्टर से हैं जिसके बाद सूचना मिलते ही उनके नेतृत्व में सर्च अभियान के लिए मल्टीपल टीम का गठन किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गरही थाना

उक्त टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए करण मान को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अर्जुन मान मौके से फरार हो गया, पुलिस की पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि अमृतसर में कई संगीन मामले उस पर दर्ज है और गिरफ्तारी से बचने के लिए ही वह दरिमा में आकर छुपा था उसने यह भी स्वीकार किया कि उसका संबंध कनाडा के गैंगस्टर से है और अब वह हथियार सप्लाई गिरोह से भी संबंध रखता है।

फिलहाल पुलिस ने खुफिया विभाग से करण मान का विवरण साझा कर दिया है और इस संदर्भ में पंजाब पुलिस को भी सूचना दे दी है पंजाब पुलिस के द्वारा पुष्टि की गई कि करण मान के खिलाफ उनके यहां विभिन्न धाराओं के तहत कांड दर्ज है, वह कुख्यात अपराधी है, फिलहाल पुलिस ने सत्यापन के बाद करण मान को पंजाब पुलिस को सौंप दिया वही उक्त कार्रवाई में एसडीपीओ जमुई डॉ राकेश कुमार, खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, गरही थानाध्यक्ष संजीत कुमार अभियान दल, नक्सल एवं तकनीकी सेल के अलावा एसटीएफ के जवान भी शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments