Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”113″ order=”desc”]
उक्त टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए करण मान को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अर्जुन मान मौके से फरार हो गया, पुलिस की पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि अमृतसर में कई संगीन मामले उस पर दर्ज है और गिरफ्तारी से बचने के लिए ही वह दरिमा में आकर छुपा था उसने यह भी स्वीकार किया कि उसका संबंध कनाडा के गैंगस्टर से है और अब वह हथियार सप्लाई गिरोह से भी संबंध रखता है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”41″ order=”desc”]
फिलहाल पुलिस ने खुफिया विभाग से करण मान का विवरण साझा कर दिया है और इस संदर्भ में पंजाब पुलिस को भी सूचना दे दी है पंजाब पुलिस के द्वारा पुष्टि की गई कि करण मान के खिलाफ उनके यहां विभिन्न धाराओं के तहत कांड दर्ज है, वह कुख्यात अपराधी है, फिलहाल पुलिस ने सत्यापन के बाद करण मान को पंजाब पुलिस को सौंप दिया वही उक्त कार्रवाई में एसडीपीओ जमुई डॉ राकेश कुमार, खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, गरही थानाध्यक्ष संजीत कुमार अभियान दल, नक्सल एवं तकनीकी सेल के अलावा एसटीएफ के जवान भी शामिल थे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”101″ order=”desc”]