Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
![जमुई झाझा थाना](https://nayesubah.com/wp-content/uploads/2021/10/जमुई-झाझा-थाना-1024x553.jpg)
बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम वह अपने घर से निकला और घर नहीं लौटा इस दौरान परिजनों ने रातभर उसकी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका, गुरुवार की सुबह जब ग्रामीणों ने धोबियाकुरा बहियार में स्थित परास के एक पेड़ के नीचे शौच में उपयोग करने वाला डिब्बा पड़ा देखा तब ग्रामीणों की नजर पेड़ पर लटक रहे शव पर पड़ी ग्रामीणों के मोहल्ला के बाद आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतारा।
मृतक के प्राइवेट पार्ट में जख्म था जिससे ब्लड गिरा था वही इसके अलावा दोनों पैर में चोट के निशान देखे गए हैं, वहीं गर्दन पर भी काला निशान पाया गया है पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है बताया जा रहा है कि मृतक के पिता का गांव में ही एक छोटा सा दुकान है जिसका सामान लाने के लिए समीर को कहा गया था शाम को करीब 4 बजे समीर दुकान पर आने की बात कह कर दुकान खोलने चला गया जब वह दुकान नहीं पहुंचा तब उसके छोटे पुत्र को जल्दी भेजने की बात कही इसी दौरान वह घर से निकला तो वापस घर नहीं लौटा जिसके बाद उसके साथी से लेकर घर के लोगों ने नानी के घर तक के लोगों से जानकारी ली लेकिन कहीं पता नहीं चल सका रातभर खोजबीन के बाद भी किशोर का पता नहीं चल सका।
गुरुवार की सुबह उठते ही दुबारा किशोर की खोजबिन शुरू की गई तो शव पेड़ से लटका मिला मृतक के पिता दुकान के साथ मजदूरी करके भरम पोषण करते हैं वही घटना की सुचना मिलते ही यह बात गांव में आग की तरह फैल गई, वही एसडीपीओ का कहना है कि शव को पेड़ से नीचे नहीं उतारना चाहिए था पुलिस हर बिंदु पर जांच करती है, घटनास्थल से जांच के बाद पीड़ित के परिजन से भी पूछताछ की गई है।