Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”54″ order=”desc”]
इसके बावजूद वह अपने साथी सोनी को छपरा से बुला ली और भागने की तैयारी करने लगी। उंसके बाद कोमल की बहन द्वारा डायल 112 की पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि कोमल और सोनी की माने तो वे दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह सकती है। दरसल लखापुर गांव निवासी कोमल कुमारी की शादी सात वर्ष पूर्व लखीसराय जिले के इंदुपुर गांव निवासी गोपाल कुमार सिंह के साथ हुई थी। जिसे एक पुत्र और एक पुत्री भी है। जबकि छपरा के बभनगांव निवासी सोनी कुमारी की शादी 2020 में पटना निवासी पंकज कुमार के साथ हुई थी। जिसे एक पुत्र भी है। रांग नंबर से दोनों एक दूसरे के करीब हुई थी। उंसके बाद 2023 में दोनो पति को छोड़कर एक-दूसरे से शादी रचा ली।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”77″ order=”desc”]