Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा जाँच पड़ताल की जा रही है साथ ही दो अग्निशामक वाहन बुलाकर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक नेवारी से भरा पुंज जल कर रख हो गया, वहीं अमीरक यादव, बबलू यादव, कपिल यादव, जद्दु यादव और बहादुर यादव के घर पर पत्थराव किया गया जिसमें सनोहर कुमार, रंजन कुमार, कन्हैया कुमार और बिलाश कुमार घायल हुए हैं, अमीरक यादव ने बताया की कुछ युवक आए और लगे पुंज से 10 से 15 बिचाली लेक चले गए जिसके बाद वह लोग नेवारी लेने के लिए दोबारा आये जब नेवारी ले जाने से दोबारा माना किया गया, तो सभी वहां से भाग गए।
फिर कुछ देर बाद महिसौड़ी, लगमा निवासी कल्लू साव, अजय कुमार, दीपक ठाकुर, नील ठाकुर, अजीत साव, उत्तम साव, नीतीश साव, सूरज साव, संतोष साव, नीतीश कुमार, राजेश साव सहित दो दर्जन से अधिक लोग आये और घर पर पत्थराव करने लगे, साथ ही आधा दर्जन राउंड गोलीबारी करते हुए डीजे, मीटर सहित अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
इसके अलावा उनकी दुकान में भी तोड़फोड़ की और कई सामानों को लूट लिया और पुंज में आग लगाते हुए सभी लोग फरार हो गए, उन्होंने बताया की लगभग तीन लाख रुपये से अधिक सामानों की क्षति हुई है, इस संबंध में जानकारी देते हुए जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया की मामले की जानकारी हुई है पुलिस घटना के हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है कुछ बदमाशों का नाम सामने आये है, जल्द ही घटना में संलिप्त सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।