Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जमुई सोने और लोहे के भंडार मिलने की बात सामने आ चुकी है अब जमीन के अंदर कोयले का भंडार की संभावना सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है जानकारी के अनुसार भट्टा गांव में पानी की परेशानी को लेकर पीएचईडी विभाग बोरिंग करवा रहा था।
बताया जा रहा है कि करीब 50 फीट बोरिंग के बाद ही कोयले का अंश मिलना शुरू हो गया गांव वालों का कहना है कि इस गांव में जब भी बोरिंग किया गया है तो इसी तरह से कोयले का अंश निकलता है गांव के लोग इसकी जांच करने की मांग करने लगे हैं भट्टा गांव के एक ग्रामीण ने बताया कि जब भी चापाकल के लिए बोरिंग हुआ है तब भी यही देखने को मिला है 40 से 50 की गहराई से कोयला मिलना शुरू हो जाता है ग्रामीणों को पूरा भरोसा है कि जमीन के अंदर कोयला है, वही भट्टा कि पड़ोसी गांव के एक ग्रामीण ने बताया कि बोरिंग के दौरान निकले मलबे में कोयला ही है इसे जलाने का प्रयास किया गया तो वह ठीक कोयले की तरह ही चलता है।
बताते चलें कि वर्ष 2007-08 में इसी इलाके में कोयले की संभावना को लेकर जिला प्रशासन ने सर्वे का काम शुरू कराया था लेकिन वह अधूरा रह गया अब एक बार फिर बोरिंग के दौरान कोयले का अंश मिलने के बात सामने आई है जिसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया है इस संबंध में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कई जगह पर खनिज संसाधन मिलने के मामले सामने आयी हैं जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जमीन के अंदर कई तरह के खनिज है भट्टा गांव में बोरिंग के दौरान कोयला मिलने के मामले में संबंधित विभाग के अधिकारी से बात की जा रही है कोयले की संभावना को देखते हुए विभाग को निर्देशित कर जांच करवाई जाएगी।